Lok Sabha Elections 2024, Candidate List BJP: भारतीय जनता पार्टी ने लोकसभा चुनाव 2024 के लिए अपनी 195 प्रत्याशियों का सूची जारी कर दिया हैं। बीजेपी ने अपनी पहली सूची में उत्तर प्रदेश, अंडमान निकोबार दीप समूह, अरुणाचल प्रदेश, असम, छत्तीसगढ़, दिल्ली, गोवा, गुजरात, जम्मू एंड कश्मीर, झारखंड, केरल, मध्य प्रदेश, राजस्थान, तेलंगाना, त्रिपुरा, उत्तराखंड और पश्चिम बंगाल राज्य एवं केंद्र-शासित प्रदेश के 195 लोक सभा सीटों के लिए कैंडिडेट्स का नाम सूची जारी कर दिया हैं।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उत्तर प्रदेश के वारावासी लोकसभा (77) सीट से चुनाव लड़ेंगे। इसके अलावा छत्तीसगढ़ के सभी लोकसभा सीटों के लिए नाम का ऐलान कर दिया गया हैं। इनमें सरगुजा से चिंतामणि महाराज, रायगढ़ से राधेश्याम राटीया, जांजगीर चांपा से कमलेश जांगड़े, कोरबा से सरोज पांडे, बिलासपुर से टोखन साहू, राजनांदगांव से सरोज पांडे, दुर्ग से विजय बघेल, रायपुर से बृजमोहन अग्रवाल (एजुकेशन मिनिस्टर छत्तीसगढ़), महासमुंद से रूप कुमारी चौधरी, बस्तर से महेश कश्यप और कांकेर लोकसभा सीट से भोजराम नाग को चुनावी मैदान में उतारा गया हैं।
बता दें कि, भारतीय जनता जनता पार्टी केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक जेपी नड्डा की अध्यक्षता में 29 जनवरी को संपन्न हुई। बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, गृह मंत्री अमित शाह एवं केंद्रीय चुनाव समिति के अन्य सदस्य मौजूद रहे। इस दौरान ही होने वाली आगामी लोकसभा चुनाव के लिए कैंडीडेट्स का नाम तय कर लिया गया था। जिसका आज ऐलान कर दिया गया है।
देखिए पूरी सूची-