India Vs Afghanistan: वर्ल्ड कप से पहले आखिरी टी20 खेलने उतरेगी टीम इंडिया, जानिए कब-कहां देखें सकेंगे Live


India Vs Afghanistan T20 Match: भारत और अफगानिस्तान के बीच 3 मैचों की टी20 सीरीज का तीसरा मैच बुधवार (17 जनवरी) को बेंगलुरु में खेला जाएगा। पहले दोनों टी20 मैच टीम इंडिया जीत चुकी है अगर आप भी तीसरे टी20 का लुत्फ लाइव उठाना चाहते हैं तो इस खबर के जरिए हम आपको बताएंगे कि आप यह मुकाबला कब और किस चैनल पर लाइव देख सकेंगे।

भारत और अफगानिस्तान टी20 सीरीज का लाइव टेलीकास्ट स्पोर्ट्स 18 नेटवर्क किया जा रहा है। तीसरे टी20 का लुत्फ भी आप इसी चैनल पर उठा पाएंगे। वहीं, इंटरनेट के माध्यम से लाइव स्ट्रीमिंग आप जियो सिनेमा एप्प पर फ्री में देख सकते हैं। बता दें कि टी20 मैच भारतीय समयानुयार शाम 7:00 बजे से खेला जाएगा। विश्व कप 2024 से पहले यह टीम इंडिया का आखिरी मैच भी होगा।

अफगानिस्तान के खिलाफ आखिरी टी20 मुकाबला खेलने के बाद भारतीय टीम सीधे विश्व कप में टी20 मैच खेलते हुए दिखाई देगी। हालांकि, भारतीय प्लेयर्स आईपीएल में जलवा बिखेरते नजर आएंगे। आईपीएल के जरिए टीम भारतीय प्लेयर्स टी20 विश्व कप में अपनी किस्मत आजमाएंगे।

टी20 सीरीज के लिए भारत और अफगानिस्तान का स्क्वॉड-

भारत की टी20 टीम

रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली, तिलक वर्मा, रिंकू सिंह, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), संजू सैमसन (विकेटकीपर), शिवम दुबे, वाशिंगटन सुंदर, अक्षर पटेल, रवि बिश्नोई, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह, आवेश खान, मुकेश कुमार।

अफगानिस्तान का स्क्वॉड

इब्राहिम जादरान (कप्तान), रहमानुल्लाह गुरबाज (विकेटकीपर), इकराम अलिखिल (विकेटकीपर), हजरतुल्लाह जजई, रहमत शाह, नजीबुल्लाह जादरान, मोहम्मद नबी, करीम जनत, अजमतुल्लाह उमरजई, शराफुद्दीन अशरफ, मुजीब-उर-रहमान, फजलहक फारूकी, फरीद अहमद, नवीन-उल-हक, नूर अहमद, मोहम्मद सलीम, कैस अहमद, गुलबदीन नायब और राशिद खान।