सूरजपुर. Surajpur Police Action: अवैध शराब, जुआ, नशे के कारोबार में लिप्त लोगों के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही करने के निर्देश पुलिस अधीक्षक सूरजपुर आई कल्याण एलिसेला ने जिले के थाना-चौकी प्रभारियों को दिए है। इसी परिपेक्ष्य में चौकी बसदेई पुलिस ने ग्राम सिरसी सरनापारा में हार-जीत का दाव लगाकर जुआ खेलने के 2 मामले में 10 जुआड़ियों को रंगे हाथों पकड़ छत्तीसगढ़ जुआ प्रतिषेध अधिनियम के तहत कार्यवाही किया है।
11 जनवरी 2024 को चौकी बसदेई पुलिस को मुखबीर ने सूचना दिया कि ग्राम सिरसी सरनापारा में कुछ जुआडियान रूपये पैसे की हार-जीत का दांव लगाकर जुआ खेल रहे है। सूचना पर पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और जुआ खेल रहे 10 व्यक्ति ग्राम दतिमा निवासी इम्तियाज खान, ग्राम कोयलारी के देवशंकर दुबे ग्राम सिरसी के समीर अली, दिनेश रजक, मोहन राम राजवाड़े, तनवीर आलम, राही खान, असगर हुसैन, दिनेश कुशवाहा व डिगलेश्वर राजवाड़े को पकड़ा।
जिनके कब्जे व जुआ फड से 8050 रूपये जप्त कर 10 लोगों के विरूद्व धारा 3 छत्तीसगढ़ जुआ प्रतिषेध अधिनियम के तहत कार्यवाही किया है। इस कार्यवाही में चौकी प्रभारी बसदेई विजय सिंह व उनकी टीम सक्रिय रही।