Big Breaking : सीपीआई पार्टी के कार्यकर्ताओं का आरोप…नामांकन दाखिल करने से अधिकारियों ने उन्हें रोका…अब निर्वाचन आयोग से करेंगे शिकायत… जांजगीर चांपा विधानसभा से भरने आए थे नामांकन फार्म…

जांजगीर चांपा। जांजगीर चांपा विधानसभा से सीपीआई पार्टी उम्मीदवार के रूप में नामांकन दाखिल करने पहुंचे प्रत्याशी सहित चार प्रस्तावको को नामांकन भरने से रोकने के संबंध में कार्यकर्ताओं ने विरोध जाताया है. कलेक्टर कार्यालय समय पर पहुंचने के बावजूद उनका नामांकन फॉर्म नहीं लिया गया जिसके कारण कार्यकर्ताओं ने विरोध जाताया है.. अधिकारीयो पर नामांकन भरने से रोकने का भी आरोप कार्यकर्ता ने लगाया है. अब इसकी शिकायत निर्वाचन आयोग से करने की बात कह रहे हैं.. दरअसल मामला जांजगीर चांपा कलेक्टर कार्यालय का है ,जहां सीपीआई के प्रत्याशी अपने प्रस्तावको के साथ नामांकन दाखिल करने कलेक्टर कार्यालय पहुंचे हुए थे लेकिन अन्य पार्टी के भी प्रत्याशीयो के पहुंचने की वजह से भीड़ ज्यादा हो गई जिसके कारण अधिकारियों ने सभी को बारी बारी से बुला कर नामांकन दाखिल करा रहे थे,,, लेकिन सभी प्रत्याशियों के नामांकन दाखिल हो जाने के बाद भी सीपीआई के प्रत्याशी समय पर नामांकन दाखिल नहीं कर पाए.. इसके विरोध में सीपीआई के कार्यकर्ताओं ने विरोध जाताना शुरू कर दिया .. उनका कहना था कि उन्हें अंदर नहीं बुलाया गया जिसके कारण उनका नामांकन आज दिन में दाखिल नहीं हो पाया… उन्होंने अधिकारी के ऊपर भेदभाव करने का भी आरोप लगाया है.. पार्टी के प्रत्याशी अपने प्रस्तावको के साथ समय पर कलेक्टर परिसर पहुंच गए थे लेकिन भीड़ होने की वजह से वहां सुरक्षा के खड़े जवानों ने उन्हें इंतजार करने के लिए कहा लेकिन घंटे देर तक इंतजार करने के बावजूद भी उन्हें नहीं बुलाया गया बाद में समय निकल जाने के बाद उन्होंने इसका विरोध कर अधिकारियों से शिकायत भी की.. लेकिन देर समय समाचार लिखे जाने तक उनका आवेदन नहीं लिया गया था।

Random Image