Bilaspur News: छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले में एक बड़ा सड़क हादसा हो गया, जहां पर तेज रफ्तार हाईवा ने बाइक को ठोकर मार दी। इस हादसे में एक महिला की मौत हो गई है, साथ ही बेटा और पड़ोसी गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। अहम बात यह है कि, महिला गाड़ी के पहिए के नीचे 50 मीटर तक घसीटती रही। जिसके बाद इस घटना से गुस्साए लोगों ने चक्काजाम कर दिया और हाईवे पर तोड़फोड़ भी कर दी।
10 लाख मुआवजा देने की थी मांग
इस हादसे के बाद एसडीएम और पुलिस अफसर घटनस्थल पर मौजूद रहे। इस दौरान आक्रोशित लोगों ने मृतक के परिवार को 10 लाख रुपए मुआवजा देने और नौकरी देने की मांग की थी। लेकिन पुलिस अफसरों के समझाने के बाद एक लाख 25 हजार रुपए मुआवजा देने के बाद हंगामा बंद किया गया। इसके बाद महिला का पोस्टमार्टम करने के लिए, हॉस्पिटल पहुंचाया गया।
50 मीटर तक घसीटती रही महिला
संतोषी पात्रे हाईवा के पहिए के नीचे आ गई और 50 मीटर तक घसीटती रही, जिससे उसका पैर और धड़ अलग हो गया और शव के चिथड़े उड़ गए। वहीं, उसका बेटा अविनाश और पड़ोसी महिला गंभीर रूप से घायल हो गए। दोनों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।