Ambikapur News: विद्यालय के रखरखाव हेतु प्राचार्य एवं संकुल समन्वयकों की समीक्षा बैठक हुई आयोजित

सीतापुर/अनिल उपाध्याय…नए शिक्षा सत्र के दौरान विद्यालय में व्याप्त कमियों को दूर करने समेत उसके रखरखाव के संबंध में प्राचार्य एवं संकुल समन्वयकों की समीक्षा बैठक आयोजित की गई।बीइओ कार्यालय सभाकक्ष में आयोजित इस बैठक में जिले से आये एडीपीओ समग्र शिक्षा रमेश सिंह एवं रविशंकर पांडेय ने संबोधित करते हुए कहा कि विद्यालय में व्याप्त कमियों को पूरी गंभीरता से लेते हुए समय रहते हुए दूर करना हैं।

Random Image

उन्होंने कहा कि, हाईस्कूल के साथ मिडिल एवं प्राइमरी स्कूलों में विद्युतीकरण कार्य पूरा कराना हैं। जिन विद्यालय में मीटर के अभाव में विद्युत व्यवस्था बहाल नही हैं। वहाँ के संस्था प्रमुख बिजली विभाग से संपर्क कर स्कूलों में मीटर लगवाये। जिन विद्यालयों का जीर्णोद्धार एवं भवन मरम्मत कार्य पूर्ण हो चुका हैं। उन विद्यालयों का फोटो एवं पूर्णता प्रमाण पत्र जिला कार्यालय में जमा कराने के निर्देश दिए गए। जिन स्कूलों का डिस्मेंटल नही हो पाया हैं। उन्हें प्राथमिकता के साथ डिस्मेंटल करने को कहा गया। अधिकारियों ने संस्था प्रमुख समेत सभी शिक्षकों को समय पर विद्यालय पहुँचने एवं समय पर लिंक में अपनी उपस्थिति दर्ज कराने हेतु कड़ाई से निर्देशित किया गया। समीक्षा बैठक के दौरान नौ अगस्त को विश्व आदिवासी दिवस के अवसर पर मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर विभागीय तैयारियों पर भी चर्चा की गई। चर्चा के दौरान स्कूली छात्रों का जाति-निवास प्रमाण पत्र एवं सरस्वती साइकिल योजना की समीक्षा करते हुए उचित दिशानिर्देश दिए गए।

इस बैठक में बीइओ मिथिलेष सिंह सेंगर एबीईओ महेश सोनी बीआरसी रमेश सिंह समेत समस्त प्राचार्य एवं सीएसी उपस्थित थे।