सीतापुर/अनिल उपाध्याय..विश्व आदिवासी दिवस के अवसर पर आगामी नौ अगस्त को होने वाले करमा प्रतियोगिता में भाग लेने हेतु करमा साड़ी लेने महिलाओं में होड़ मच गई। करमा साड़ी लेने विधायक निवास में सुबह से ही क्षेत्र से आये पुरुष एवं महिलाओं की भारी भीड़ जमा हो गई थी। जिन्हें ग्रामवार सूची में दर्ज नाम के अनुसार बुलाकर करमा साड़ी प्रदान किया गया।
इस संबंध में ब्लॉक काँग्रेस अध्यक्ष तिलक बेहरा ने बताया कि, आगामी नौ अगस्त को क्षेत्रीय विधायक एवं खाद्यमंत्री अमरजीत भगत के सौजन्य से लालबहादुर शास्त्री स्टेडियम में विश्व आदिवासी दिवस के उपलक्ष्य में विशाल करमा महोत्सव का आयोजन किया गया हैं। जिसमे मुख्य अतिथि के रूप में प्रदेश के मुखिया भूपेश बघेल समेत उनके मंत्रिमंडल के सदस्य भी शामिल होंगे। जिसको लेकर युद्धस्तर पर तैयारियां शुरू कर दी गई हैं। ग्रामीण क्षेत्रों में भी इस कार्यक्रम को लेकर काफी उत्साह हैं। जिसे देखते हुए खाद्यमंत्री अमरजीत भगत द्वारा करमा नृत्य दल समूह के महिला पुरूष सदस्यों को करमा साड़ी एवं धोती प्रदान किया जा रहा हैं। ताकि वो अपने पारंपरिक वेशभूषा में इस महोत्सव का हिस्सा बन सके।
उन्होंने बताया कि, ग्रामवार करमा नृत्य मंडली के सदस्यों की सूची के अनुसार करमा साड़ी का वितरण किया जा रहा हैं। इस दौरान जो वंचित रह जा रहे हैं। उनकी अलग सूची बनाकर उन्हें साड़ी और धोती दिया जा रहा हैं। ताकि वो इस कार्यक्रम का हिस्सा बन सके। आगामी नौ अगस्त को विश्व आदिवासी दिवस के अवसर पर आयोजित करमा महोत्सव को लेकर प्रतिभागियों ने अभी से अपनी तैयारियां शुरू कर दी हैं।
साड़ी वितरण के दौरान उर्दू एकेडमिक के सदस्य बदरुद्दीन इराकी संदीप गुप्ता शिव गुप्ता सुखदेव राम पंकज दुबे महेश गुप्ता समेत अन्य पदाधिकारी एवं काँग्रेसी कार्यकर्ता उपस्थित थे।