फ़टाफ़ट न्यूज़/सीतापुर || अनिल उपाध्याय
सरगुजा…आगामी 9 अगस्त को मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर कलेक्टर कुंदन कुमार लालबहादुर शास्त्री स्टेडियम का निरीक्षण करने पहुँचे। जहाँ निरीक्षण के दौरान कलेक्टर ने पूरे स्टेडियम का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने शेड मरम्मत समेत स्टेडियम में व्याप्त कमियों को दूर करने के निर्देश दिए।
विदित हो कि, आगामी 9 अगस्त को विश्व आदिवासी दिवस के अवसर पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के सीतापुर आने की पूरी संभावना हैं। इस बात को तब बल मिला जब कलेक्टर कुंदन कुमार जिले के सभी विभागों के अधिकारियों संग लालबहादुर शास्त्री स्टेडियम का निरीक्षण करने सीतापुर पहुँचे। जहाँ उन्होंने निरीक्षण के दौरान संबंधित अधिकारियों को जर्जर शेड का मरम्मत समेत स्टेडियम में व्याप्त कमियों को दूर करने के निर्देश दिए। इस दौरान मुख्यमंत्री के आगमन से लेकर उनके बैठने हेतु मंच व्यवस्था की रूपरेखा तय की गई।
इसके अलावा कलेक्टर ने स्टॉल लगाकर होर्डिंग आदि के माध्यम से संचालित योजनाओं के बारे में लोगो को जानकारी देने हेतु विभागीय अधिकारियों के दिशानिर्देश दिए। इस दौरान उन्होंने वन, कृषि, पशु चिकित्सा विभाग समेत अन्य कई विभागों को लक्ष्य निर्धारित करते हुए उपकरण एवं अन्य सामग्री वितरण करने हेतु तैयारियां शुरू करने की बात कही। ताकि मुख्यमंत्री के कार्यक्रम के दौरान हितग्राहियों के बीच उपकरण वितरित किया जा सके।
इस अवसर पर सीईओ जिला पंचायत नूतन कुमार कंवर एसडीएम रवि राही डीडीए पी एस दिवान एसडीओ पीडब्ल्यूडी किशोर सिन्हा समेत समस्त विभाग के अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।