Chhattisgarh: शराब के नशे में धुत होकर स्कूल पहुंचे टीचर, दो सस्पेंड; दो महिला टीचरों का वेतन रुका

Surguja News: छत्तीसगढ़ के सरगुजा जिले में शराब के नशे में धुत होकर स्कूल आने वाले शिक्षकों पर निलंबन की गाज गिरी है प्राथमिक शाला चौरापारा में पदस्थ प्रधान पाठक नारसिंह मरकाम और प्राथमिक शाला सलकापारा में पदस्थ सहायक शिक्षक सुनील कुजूर को जिला शिक्षा अधिकारी डॉ संजय गुहे ने निलंबित कर दिया है.

जानकारी के अनुसार दोनों शिक्षक आदतन शराबी हैं. इसके अलावा बिना जानकारी स्कूल में अनुपस्थित दो महिला शिक्षक का जुलाई महीने का वेतन रोकने की कार्रवाई की गई है. शासकीय हाई स्कूल सोनतराई में अरुणा मशीह और सरिता खलखो अनुपस्थित पाई गई थी. उदयपुर ब्लॉक के खंड शिक्षा अधिकारी ने स्कूलों का औचक निरीक्षण किया था. तब दो शिक्षक शराब के नशे में पाए गए थे. जबकि दो महिला शिक्षक अनुपस्थित पाई गई थी. खंड शिक्षा अधिकारी के प्रतिवेदन के आधार पर जिला शिक्षा अधिकारी ने कार्रवाई की गई.

इस संबंध में जिला शिक्षा अधिकारी डॉ संजय गुहे ने बताया कि “ब्लॉक एजुकेशन ऑफिसर ने निरीक्षण किया. उनके प्रतिवेदन के आधार पर दो शराबी शिक्षकों को निलंबित किया गया है. जबकि दो व्याख्याताओं के जुलाई माह के वेतन रोकने की कार्रवाई की गई है. सभी टीचरों और प्राचार्यों को निर्देश दिया गया है कि अगर ऐसी लापरवाही पाई गई तो नियमानुसार कठोर दंडात्मक कार्रवाई की जाएगी.”