CG BREAKING: पुलिस विभाग में बड़ा फेरबदल, इन पुलिस अधिकारियों का हुआ तबादला, SP ने जारी किया आदेश…

0
823
Spread the love

Police Transfer In Bilaspur: जिले के पुलिस विभाग में फेरबदल की गई हैं। इस बाबत SP संतोष सिंह ने आदेश जारी किया हैं। इनमें 2 इंस्पेक्टर और 1 सब इंस्पेक्टर शामिल हैं। एसपी द्वारा जारी आदेश के मुताबिक़, निरीक्षक रवि कुमार अनंत को मस्तूरी थाना की प्रभारी और निरीक्षक जयप्रकाश गुप्ता को सरकंडा थाना की प्रभारी बनाया गया हैं। जबकि, उप निरीक्षक मनोज पटेल को चौकी प्रभारी मल्हार की जिम्मेदारी दी गई हैं।

देखिए SP संतोष सिंह के द्वारा जारी आदेश की कॉपी-

Screenshot 20230706 075105 Samsung Notes

About The Author