सरगुजा…अंबिकापुर शहर में संचालित समिति श्री शंकर घाट सेवा समिति द्वारा मां गंगा के अवतरण दिवस “गंगा दशहरा” के शुभ अवसर पर 30 मई 2023 को बांक नदी तट, शंकर घाट अंबिकापुर में हर साल की तरह इस साल भी भव्य आयोजन किया जा रहा हैं। जिसका शेड्यूल इस तरह रहेगा सुबह दशईं स्नान, शाम 4:00 बजे से भजन संध्या, शाम 6:00 बजे से दीप प्रज्वलन एवं दीपदान, शाम 7:00 बजे से गंगा आरती, इसके बाद प्रसाद वितरण और भंडारा का कार्यक्रम तय किया गया हैं। इस कार्यक्रम में मुख्य आकर्षण बनारस के गंगा आरती समूह द्वारा गंगा आरती हैं।
सरगुजा अंचल के ग्रामीण इलाक़े में इस पर्व का विशेष महत्व हैं। पहले गंगा दशहरा का त्यौहार भव्य रुप से “गंगा दशईं मेला” के रूप में मनाया जाता था। पिछले कुछ सालों से यह परंपरा विलुप्त सा हो गया हैं। इस परंपरा को पुनर्जीवित करते हुए समिति द्वारा इस कार्यक्रम का भव्य आयोजन किया जा रहा हैं। समिति के सदस्यों के सक्रिय भागीदारी से शंकर घाट बांक नदी तट की साफ-सफाई, सीढ़ी एवं दीवाल की पुताई की व्यवस्था पूर्ण कर ली गई हैं। टेंट व लाइटिंग की व्यवस्था जारी हैं। समिति के आह्वान पर अंबिकापुर शहर के कई संगठनों ने साफ़-सफाई में अपना श्रमदान दिया।
इस आयोजन में सम्मानित वरिष्ठ नागरिकों के विशेष सहयोग से एवं समिति के विशाल गोस्वामी (दूधनाथ), नवीन पाण्डेय, जितेंद्र सोनी, हरविंदर सिंह (टिन्नी), विकास वर्मा, अजय सोनी, मयंक जायसवाल, राधेश्याम कुशवाहा, राजेश्वर पाण्डेय, रज्जू पाण्डेय, अजय पाण्डेय, अजीत पाण्डेय, अमित सोनी, अंशु सिंह, अनुराग गुप्ता, महेश जायसवाल, संजय जायसवाल, मुकेश मिश्रा, अतीश सिंह, मनीष पाण्डेय, पंकज गुप्ता, अमन गुप्ता, बृजेश पाण्डेय, दयानंद पाण्डेय, रमेश पाण्डेय, श्रीमती अनामिका पैकरा, विक्की दास, बंशीधर ठाकुर, हेमंत कुमार मांझी, दीनानाथ कुशवाहा, कृष्णा यादव, महेश कुमार ठाकुर, राजकुमारी सरपंच, सुरेश सिंह, संजीव सेठ, प्रकाश मणि त्रिपाठी, मनोज प्रसाद अमित गुप्ता व अन्य सम्मानित सदस्यों के सक्रिय योगदान रहा हैं।
इन्हें भी पढ़िए –
सरगुजा कलेक्टर अलर्ट मोड़ पर: जल जीवन मिशन के कार्यों में प्रगति लाने डीएम हुए सख्त, की बड़ी कार्रवाई