जगदलपुर... रावघाट से जगदलपुर रेललाइन को लेकर बस्तरवासी लंबे समय से आंदोलन कर रहे हैं। वहीं, आगामी 9 मई को चेंबर ऑफ कॉमर्स के साथ बस्तरवासी बंद का आवाहन किए हैं। इधर, भाजपा मंडल ने केंद्रीय रेल मंत्री अश्वनी वैष्णव से मुलाकात कर जगदलपुर से रावघाट रेल लाईन की मांग को लेकर रेल मंत्री को जानकारी दी गई जिसके बाद उन्होंने 140 किलोमीटर लंबी रावघाट जगदलपुर रेल लाइन को सीगृह निर्माण हेतु सहमति दे दी। इसमें दोनों ओर से रेल लाइन का निर्माण शुरू किया जाएगा केंद्रीय रेल मंत्री ने इसका डीपीआर जुलाई 2023 तक करने का आश्वासन भी दिया हैं। दरअसल, रावघाट जगदलपुर रेल लाइन 2021 में पूरा होना था। लेकिन, 2 साल अधिक होने के बाद भी रावघाट पर रेल लाइन का काम शुरू नहीं हो पाया हैं। इसको लेकर बस्तरवासी लगातार आंदोलन भी कर रहे हैं। नेताओं से मुलाकात कर इसकी परेशानी भी बता रहे हैं। बावजूद इसका काम शुरू नहीं हो सका।
आगामी 9 मई को बस्तर बंद का आवाहन बस्तर चेंबर ऑफ कॉमर्स ने किया हैं। जिसको देखते हुए भाजपा के प्रतिनिधिमंडल दिल्ली जाकर रेल मंत्री से मुलाकात कर पूरी जानकारी दी गई जिसके बाद उन्होंने इसे अति शीघ्र पूरा करने का आश्वासन दिया हैं।
भारतीय जनता पार्टी के पूर्व मंत्री केदार कश्यप ने बताया कि, रेल मंत्री ने शीघ्र ही काम शुरू होने का आश्वासन दिया हैं। इसके साथ ही, धमतरी से कोंडागांव को जोड़ने वाली लाइन पर भी जल्द काम शुरू होगा। वही रेल आंदोलनकारी संपत झा ने बताया कि, व्यापारियों से लेकर आम नागरिकों में इस बात को लेकर काफी नाराजगी है कि बरसो बाद भी रेल लाइन शुरू नही हो सकी और अब सबने जन आंदोलन का फैसला लिया हैं।