जगदलपुर. पूर्व मुख्यमंत्री डर रमन सिंह 2 दिवसीय बस्तर दौरे पर हैं। जहां आज शनिवार को जगदलपुर में डॉ रमन ने प्रेस कॉन्फ्रेंस ली। डॉ रमन ने राज्य सरकार पर सीधे हमला बोला। कहा कि, कांग्रेस का एक बड़ा तमाशा हुआ हैं। नाम दिया गया भरोसे का सम्मेलन, चुनाव से पहले ऐसा क्या जरूरत पड़ गई कि, दिल्ली जाकर प्रियंका गांधी को ले कर जगदलपुर लाया गया। राहुल गांधी के सामने भूपेश बघेल ने कहा था कि, शराबबंदी करेंगे, हर जगह आहत खुला कर शराब पिला रहे हो, वो वादा भूल गए, अब प्रियंका गांधी को बुला कर नया वादा कर रहे हो।
सरकारी ताकत लगाकर भीड़ को बुलाया गया, हमारे पास प्रमाण है, बस्तर को ब्रांड बता रहे है। बस्तर की कल्चर यहां के आदिवासी पहले से ही सशक्त है। इसे ब्रांड बताने की जरूरत नही है। हमारे समय से तेंदू पत्ता की खरीदी 17 लाख मानक बोरा खरीदे थे, अब 13 लाख मानक बोरा में सिमटा के रख दिये। चरण पादुका योजना का मज़ाक उड़ाते है, हमने शुरू की थी सभी के चेहरे पर ख़ुशी थी।
2008 से 2018 – 4 लाख 1 हजार 585 लोगों को पट्टा दिया गया। हर साल 44 हजार पट्टा लोगो को दिए गए। सरकार आने के बाद नए सड़क बनाने की बात तो छोड़ दीजिए, रिपेयरिंग के काम भी नही हो रहा है। राज्य सरकार के पैसे से कुछ भी काम नही हो रहे है। रमन सिंह ने कांग्रेस को भ्र्ष्ट बताया है। यही वजह है कि भरोसे का सम्मेलन बुलाया गया।
शराब बंदी पर लखमा के बयान पर डॉ रमन ने कहा दारू क्या मैं नही जानता, लखमा ही जनता है। गंगा जल को हाथ में लेकर कसम कौन खाया था?परम्परा जहां है उस परंपरा को जीवित रखा जाएगा, शराबबंदी अलग है। नक्सलवाद – पूरे ऑपरेशन बंद हो चुके है। नक्सली उत्पात मचा रहे है। नक्सल के मामलों में भी भूपेश बघेल सिर्फ पैसा खर्च कर रहे है परिणाम कुछ नही है।।
विधानसभा चुनाव पर रमन सिंह ने कहा बस्तर विधानसभा में 2003 और 2008 के चुनाव में जो भारतीय जनता की जो रिजल्ट थी उससे बेहतर रिजल्ट 2023 में होंगे।