CG BIG BREAKING: हितग्राहियों के पैर धोकर विधानसभा घेराव करने निकले भाजपाई

रायपुर. प्रधानमंत्री आवास मुद्दे को लेकर छत्तीसगढ़ भाजपा विधानसभा घेराव करने निकली है। बड़ी संख्या में बीजेपी कार्यकर्ताओं के साथ पीएम आवास योजना से वंछित लोग भी शामिल हुए। बीजेपी का सीधा आरोप हैं। छत्तीसगढ़ सरकार में 16 लाख लोगों को उनके आवास अधिकार से वंचित रखा गया। इन हितग्राहियों के प्रति बीजेपी सवेंदना प्रकट करना चाहती है और इसलिए बीजेपी ने हितग्राहियों का पैर पखारा, प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल ने हितग्राहियों का पैर पखारा उसके बाद विधानसभा घेराव के लिए निकले।

रायपुर शहर के पिरदा चौक से 1.5 की दूरी पर विधानसभा हैं जिसका घेराव करने बीजेपी निकली। इसमें नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल, प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव, प्रभारी ओम माथुर, सह प्रभारी नितिन नबीन समेत तमाम दिग्गज शामिल हुए। नितिन नबीन ने कहा- भूपेश सरकार ने सिर्फ इसलिए लोगो को इस योजना के लाभ से वंछित रखा क्योंकि उस योजना का नाम प्रधानमंत्री से शुरू होता है। और अब सरकार सर्वे कराने की बात कह कर लोगो को गुमराह कर रही हैं।

वही, प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव ने कहा भूपेश आप प्रधानमंत्री आवास पर भ्रम फैलाना बंद करिए यह धर्म युद्ध है। आज जनता अपना हक मांगने विधानसभा का घेराव कर रही। भूपेश जी आप जानते हैं कि 2011 की जब सर्वे सूची बनी थी उस समय केंद्र में आपके आकाओं की सरकार थी। आप अपनी यूपीए सरकार के सर्वे पर क्या प्रश्न चिन्ह लगा रहे हैं?