नई दिल्ली. भारत में भूकंप आने का सिलसिला रुकने का नाम नहीं ले रहा है। आज सुबह-सुबह निकोबार द्वीप समूह में भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं। नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी के मुताबिक इस भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 5 मापी गई। हालांकि इस भूकंप से किसी तरह के नुकसान की कोई खबर नहीं मिली है। इससे पहले उत्तराखंड, जम्मू-कश्मीर, गुजरात और उत्तर भारत के कई राज्यों में भूकंप आ चुके हैं, जिनसे लोग दहशत में हैं।