अम्बिकापुर
छत्तीसगढ़ मुस्लिम युवा मंच के द्वारा 2 दिवसीय निःषुल्क सुन्नत (खतना) षिविर का आयोजन आज सामुदायिक भवन बरेजपारा में किया गया जिसमें आज दूसरे दिन 41 मुस्लिम बच्चों का सुन्नत किया गया।
सामाजिक कार्य के लिए मुस्लिम युवाओं ने छत्तीसगढ़ मुस्लिम युवा मंच का गठन किया। जिसमें 6 – 7 फरवरी को दो दिवसीय निःषुल्क सुन्नत षिविर का आयोजन किया जिसमें प्रथम दिवस 45 और आज दूसरे दिन लगभग 41 टोटल 86 बच्चों का नि:शुल्क मुस्लिम बच्चों का सुन्नत (खतना) विश्रामपुर के खलीफा मो. खुर्षिद के द्वारा किया गया। निःषुल्क सुन्नत के षिविर के लिए मुस्लिम युवा मंच के कार्यकर्ताओ के द्वारा बड़े पैमाने पर तैयारियां की गई थी।
आज सभी बच्चों को शहर के हाजियों के द्वारा सेहरा पहना कर उन्हे तकीया मजार शरीफ भेजा गया जहां बच्चों के साथ छत्तीसगढ़ मुस्लिम युवा मंच ने के द्वारा फातेहा कर चादरपोषी की गई। साथ ही सभी बच्चों का मेडिकल जांच डा. अमीन फिरदौसी, डा. शोएब आलम अंसारी, शमीम कम्पाउण्डर, अययुब कम्पाउण्डर के द्वारा जांच किया गया। सुन्नत विश्रामपुर के खलिफा मो. खुर्षिद ने किया। सभी बच्चों और उनके परिजनों के लिए युवा मंच के द्वारा नास्ते और खाने का इंतजाम किया गया था। इस पूरे कार्यक्रम की सरपरस्ती नगर के सभी हाजियों के द्वारा की गई।
आज के कार्यक्रम में शामिल होने पुरे संभाग से लोग पहुचे जिसमे जशपुर कुनकुरी चिरमिरी आरा बलरामपुर शंकरगढ़ के साथ बड़ी संख्या में नगर के लोग अपने अपने बच्चों को लेकर पहुचे। इस पूरे कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ मुस्लिम युवा मंच के सभी कार्यकर्ता शामिल रहे। आज कार्यक्रम का समापन किया गया जिसमे हाजियो ने छत्तीसगढ़ मुस्लिम युवा मंच को अपनी दवाओ से नवाजा।