Congress 85th Plenary Session: कांग्रेस देश भर में लागू करेगी छत्तीसगढ़ मॉडल

रायपुर…छत्तीसगढ़ मॉडल कांग्रेस पार्टी देश भर में लागू करेगी। ये जानकारी कांग्रेस अधिवेशन की प्रेस वार्ता में जयराम रमेश ने दी। जयराम रमेश ने कहा कि खेतीहर मजदूरों पर जो भूपेश बघेल सरकार की है, उस मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने 10 मिनट तक प्रेजेंटेशन दिया। समिति के सभी सदस्यों ने सहमति जताई। हम 7 हजार सालाना खेतीहर मजदूरों को देने के मॉडल को आगे बढाएंगे।

कांग्रेस विषय समिति की बैठक पर जयराम रमेश ने कहा कि कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष विषयों पर की चर्चा राजनीतिक प्रस्ताव सबसे महत्वपूर्ण प्रस्ताव है। आर्थिक प्रस्ताव पर कांग्रेस ने स्पष्ट कर दिया है कि हम निजीकरण के खिलाफ हैं। मित्रवादी पूंजीवाद के भी खिलाफ हैं। कृषि प्रस्ताव पर कहा कि हमें खेतीहर मजदूरों पर ध्यान देने की जरूरत है। खड़गे जी ने जो सुझाव दिया उस पर सबकी सहमति है। युवा नीति पर कहा – नई शिक्षा नीति के खिलाफ हैं। यह नागपुर की शिक्षा की नीति, संघ की नीति, इसे स्वीकार नहीं करेंगे।

देश में हर 10 साल में जनगणना होती है, लेकिन अब तक जनगणना नहीं हुई। जाति के आधार पर जनगणना बहुत जरूरी है। कांग्रेस संविधान संसोधन पर भी चर्चा कल संविधान सोधन को अधिवेशन पटल पर रखा जा सके। बता दे कि आज अधिवेशन के पहले दिन इन तमाम मुद्दों पर चर्चा हुई।

#INCPlenaryInCG #Congress #kharge #bhupeshbaghel #mahadhiweshan #Raipur #Chhattisgarh #Rahul Gandhi #Priyanka Gandhi #Soniya Gandhi #Mallikarjun Kharge #Raipur Airport #Delhi Airport #NSUI #nayaRaipur