रायपुर- 24 फरवरी से कांग्रेस के राष्ट्रीय अधिवेशन की शुरुआत हो रही हैं। नया रायपुर में सभा स्थल का नाम ‘शहीद वीरनारायण सिंह’ के नाम से और 26 फरवरी जनसभा स्थल का नाम कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मोतीलाल वोरा के नाम पर होगा। कांग्रेस छत्तीसगढ़ प्रभारी कुमारी सैलजा ने प्रेसवार्ता में ये जानकारी दी।
बता दें कि, प्रभारी अधिवेशन स्थल का निरीक्षण करने रायपुर पहुँच चुकी हैं। रायपुर एयरपोर्ट में पत्रकारों से चर्चा के दौरान कहा अधिवेशन नजदीक है सब मेहनत से लगे हैं। कई कार्यक्रम हमारे होंगे। सब्जेक्ट कमेटी, स्टेयरिंग कमेटी की बैठक होनी है। देशभर से 15 हजार कांग्रेस डेलीगेट्स को इनवाइट किया गया है। कांग्रेसी स्वागत के लिए दिन रात मेहनत कर रहे हैं।
नामकरण घोषणा पर सैलजा ने कहा मुख्य स्थल महाधिवेशन का शहीद वीर नारायण सिंह के नाम पर होग। महाधिवेशन के बाद पब्लिक रैली सीनियर नेता स्व. मोतीलाल वोरा की याद में रखी गई है।
बता दें कि, 21 फरवरी को पार्टी के महासचिव केसी वेणुगोपाल और पवन बंसल छत्तीसगढ़ आएंगे।कल यानी सोमवार को कांग्रेस राष्ट्रीय सचिव तारिक अनवर आएंगे।
छत्तीसगढ़ में कांग्रेस का 85वां महाधिवेशन होने जा रहा है। 24 से 26 फरवरी तक आयोजित होने वाले इस महाधिवेशन की तैयारियां युद्ध स्तर पर जारी है। नया रायपुर में आयोजित होने वाले इस महाधिवेशन को लेकर लगभग तैयारियां पूरी हो गई है। वही मुख्यमंत्री भूपेश बघेल तैयारियों का जायजा लेने आज रविवार को कार्यक्रम स्थल पहुंचे। इस दौरान मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के साथ प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष मोहन मरकाम समेत कांग्रेस के प्रदेश पदाधिकारी मौजूद रहे।
निरीक्षण के दौरान मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। इसके साथ ही महाधिवेशन में पहुंचने वाले डेलीगेट्स के रुकने की व्यवस्था और डोम को लेकर भी मुख्यमंत्री भूपेश बघेल निर्देश देते नजर आए।