हाल ही में बॉलीवुड अभिनेता रणवीर सिंह ने सैफई महोत्सव में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव की पत्नी डिंपल को डांस कराकर लोगों का काफी ध्यान आकर्षित किया था और अब उन्होंने जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री फारूक अब्दुल्ला को ठुमके लगाने पर मजबूर कर दिया।
मौका था एक अवॉर्ड शो का। रणवीर सिंह को एंटरटेनर ऑफ द ईयर अवॉर्ड से नवाजा गया। इस अवॉर्ड को लेने के लिए जैसे ही वो स्टेज पर पहुंचे, उनकी फिल्म ‘बाजीराव मस्तानी’ का ‘मल्हारी’ गाना बजने लगा। फिर क्या, रणवीर सिंह डांस करने लगे और ऐसे में फारूख अब्दुल्ला भी खुद को रोक नहीं पाए।
वो भी रणवीर सिंह के साथ ताल से ताल मिलाते हुए ठुमकने लगे। वहीं फारूक अब्दुल्ला ने बॉलीवुड के प्रति अपना प्यार जाहिर करते हुए कहा कि अगर वो नेता नहीं होते तो बॉलीवुड में किस्मत आजमा रहे होते।
उन्होंने कहा, ‘अगर मैं नेता नहीं होता तो एक एक्टर होता और वो करना पसंद करते, जो रणवीर करते हैं।’ उनकी इस बात पर रणवीर सिंह ने मजाकिया लहजे में जवाब देते हुए कहा, ‘मेरे ख्याल से अगर आप अभिनय की दुनिया में आए तो माननीय अमिताभ बच्चन मुसीबत में आ जाएंगे।’
फारूक अब्दुल्ला ने फिल्म ‘बाजीराव मस्तानी’ के लिए रणवीर सिंह के अभिनय की सराहना भी की और उन्हें इसके लिए बधाई दी।