छत्तीसगढ़ में 3000 डॉक्टर्स हड़ताल पर, मरीज हो रहे परेशान


रायपुर. छत्तीसगढ़ के सभी जूनियर डॉक्टर्स और सीनियर रेजिडेंट अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले गए है। इस हड़ताल में छत्तीसगढ़ के सभी गवर्नमेंट कॉलेज के मेडिकल कॉलेज के इंटर्न, MBBS, जूनियर रेजिडेंट और बोंडेड सीनियर रेजिडेंट डॉक्टर्स शामिल है। स्टायफण्ड एवं अतिरिक्त वेतन की माँग को लेकर अनिश्चित कालीन हड़ताल पर बैठ गए है। बता दे कि जूनियर डॉक्टर्स पिछले 4 साल से लगातार मानदेय में बढ़ोतरी की मांग कर रहे हैं। लेकिन अभी तक नही हुई इस बीच कई बार हड़ताल भी कर चुके हैं।

इस विषय पर स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने कल जूनियर डॉक्टरों से बातचीत की थी। रायपुर के अंबेडकर अस्पताल में मरीजों को परेशानी हो रही हैं। अकेले राजधानी में स्थित छत्तीसगढ़ के सबसे बड़े हॉस्पिटल अंबेडकर में 800 डाक्टर हड़ताल पर हैं।मरीजों के इलाज पर इसका सीधा असर देखने को मिल रहा। चिकित्सा विभाग की कोई वैकल्पिक व्यवस्था अभी तक नहीं की गई हैं। अभी जूडो इंटर्न को 12500, जूडो फर्स्ट ईयर को 53 हजार, सेकंड ईयर को 56 हजार और थर्ड ईयर को 59 हजार का स्टेपेंड मिल रहा था।