BIG BREAKING: सब इंस्पेक्टर परीक्षा भर्ती की तारीखों का ऐलान, आज से 19 जनवरी तक वंचित अभ्यर्थी कर सकेंगे अप्लाई…

Chhattisgarh Sub Inspector Requirement Exam 2023: छत्तीसगढ़ सब इंस्पेक्टर भर्ती की तैयारी कर रहे लाखों उम्मीदवारों के लिए बड़ी खबर निकलकर सामने आ रही हैं। सब इंस्पेक्टर भर्ती परीक्षा की तारीख का एलान कर दिया हैं। जारी आदेश के अनुसार 29 जनवरी की सुबह 10 बजे से 12 बज कर 25 मिनट तक इंस्पेक्टर भर्ती के लिए लिखित परीक्षा होगी। इसके अलावा जो अभ्यर्थी पूर्व में आवेदन करने से वंचित रह गए थे, उनके लिए भी एक अवसर दिया गया हैं। वो 16 जनवरी रात्रि 12:00 बजे से 19 जनवरी रात्रि 12:00 बजे तक आवेदन कर सकते हैं। सब इंस्पेक्टर भर्ती परीक्षा प्रदेश के 5 संभाग मुख्यालय में आयोजित होगी।

बता दें कि, छत्तीसगढ़ में सब इंस्पेक्टर के 971 पदों पर भर्ती प्रक्रिया चल रही हैं। जिसका फिजिकल टेस्ट एवं डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन की प्रक्रिया 5 जुलाई 2022 को ही पूर्ण कर ली गई हैं। 6 नवंबर 2022 को सब इंस्पेक्टर की लिखित परीक्षा आयोजित होनी थी। छत्तीसगढ़ में आरक्षण विवाद के कारण परीक्षा को टाल दी गई थी। जिसके बाद आज विभाग में फिर से लिखित परीक्षा का ऐलान किया हैं।

देखें आदेश की कॉपी –

Screenshot 2023 01 16 221808

पीडीएफ फ़ाइल में दिखने के लिए नीचे क्लिक करें