बलौदाबाजार. जीवन मे जीतना है तो सामने वाले को हराने का भाव छोड़ दें कामयाब हो जायेंगे। उक्त बातें पंडित प्रदीप मिश्रा ग्राम कोकडी मे आयोजित शिव महापुराण कथा के पांचवे दिन कहा कि जीवन मे आगे बढ़ना है सफल होना है, और जीतना है तो सामने वाले का बुरा नही सोचना चाहिए। उसे हराने की नहीं सोचना चाहिए बल्कि उससे आगे बढ़ने की सोचकर कदम बढाना चाहिए। किसी को नीचा दिखाने की चेष्टा कभी नहीं करनी चाहिए बल्कि उसे आगे बढाने के विचार मन मे रखना चाहिए।
अमीरी-गरीबी, धन-दौलत, कार-बंगला, पद-प्रतिष्ठा सब यही रह जाती है, यदि साथ जाता है तो आपके अच्छे कर्म जो आपके काम आयेगा। आपके आने वाले पीढ़ियों के काम आयेगा। आपके द्वारा शिवालय में चढ़ाया गया जल जीवन में कब काम आएगा ये मेरे महादेव ही जानता है, इसलिए अपने जीवन में शिवालय, शिव, शिव तत्व को शामिल कीजिए। भोलेनाथ जो देंगे वह आपके कल्पना से ज्यादा होगा।
पंचम दिवस कथा श्रवण करने गौसेवा आयोग अध्यक्ष महंत राम सुंदर दास, विधायक शिवरतन शर्मा, प्रमोद शर्मा, शकुन्तला साहू, सुरेन्द्र शर्मा विघाभुषण शुक्ल हितेन्द्र ठाकुर, अनिल गुप्ता, सहित बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधि भी पहुंचे और पंडित प्रदीप मिश्रा जी का सम्मान कर आशीर्वाद प्राप्त किया।