सूरजपुर. अवैध कार्यो के खिलाफ प्रभावी कार्यवाही को लेकर सरगुजा रेंज आईजी रामगोपाल गर्ग व सूरजपुर एसपी रामकृष्ण साहू के निर्देश पर नशे के कारोबार से जुड़े लोगों पर लगातार कार्यवाही जारी है. इसी क्रम सूरजपुर कोतवाली पुलिस को मुखबीर से सूचना मिली कि एक व्यक्ति होण्डा साईन मोटर सायकल में अवैध नशीली मादक पदार्थ इंजेक्शन, कफ सिरप लेकर बसदेई से सूरजपुर की ओर आने वाला है.
इस सूचना पर एएसपी मधुलिका सिंह व एसडीओपी सूरजपुर प्रकाश सोनी के मार्गदर्शन में थाना सूरजपुर की पुलिस टीम के द्वारा ग्राम नेवरा में घेराबंदी कर मोटर सायकल सहित राकेश सिन्हा पिता विपिन सिन्हा (38 वर्ष) निवासी वार्ड क्र. 12 हल्दीबाड़ी चिरमिरी, थाना चिरमिरी, जिला एम.सी.बी. को पकड़ा. जिसके कब्जे से ओनरेक्स कफ सिरप 29 नग, बुप्रेनॉर्फिन इंजेक्शन 160 नग तथा स्पास्मो कैप्सूल 696 नग जप्त किया गया. जिसकी बाजारू कीमत करीब 75 हजार रूपये है.
मामले में नशीली दवाई व परिवहन में प्रयुक्त मोटर सायकल जप्त कर धारा 21(सी) एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्यवाही कर आरोपी को गिरफ्तार किया है। नशे के कारोबार में संलिप्त आरोपी के विरूद्ध तत्परतापूर्वक किए गए कार्यवाही पर एसपी ने पुलिस टीम को नगद पुरस्कार से पुरस्कृत करने की घोषणा की है. इस कार्यवाही में थाना प्रभारी सूरजपुर प्रकाश राठौर, एसआई गजपति मिर्रे, प्रधान आरक्षक मोहम्मद तालीब शेख, इसित बेहरा, आरक्षक लक्ष्मी नारायण मिर्रे, सत्यम सिंह, रामकुमार नायक, हरिशंकर सिंह व राधेश्याम साहू सक्रिय रहे.