अम्बिकापुर 24 दिसम्बर 2013/
कलेक्टर श्री आर. प्रसन्ना ने बच्चों से भीख मंगवाने वाले माता-पिता या उनके अभिभावकों के खिलाफ सख्त कार्रवाई किए जाने के निर्देश दिए हैं। कलेक्टर ने आज समय-सीमा की बैठक में जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग श्री डी.एस. मराबी से इस संबंध में जानकारी लेते हुए महिला एवं बाल विकास और श्रम विभाग को संयुक्त रूप से कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं। कलेक्टर ने कहा कि प्रायः प्रमुख मंदिरों के पास छोटे-छोटे बच्चों से उनके माता-पिता या अभिभावक द्वारा भीख मंगवाने का मामला देखने में आ रहा है। जबकि इन बच्चों के लिए यह समय शिक्षा और बचपन के समुचित उपयोग का होता है। इस तरह उन्होंने होटल, ढाबों, कारखानों सहित विभिन्न कार्य स्थलों में 14 साल से कम उम्र के बच्चों से मजदूरी लेने वालों के खिलाफ भी श्रम विभाग को कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं। इस कार्य में पुलिस अधीक्षक द्वारा पुलिस बल भी उपलब्ध कराया जाएगा।