अम्बिकापुर (फटाफट न्यूज) | प्रशांत खेमरिया
सरगुजा: मैनपाट विकासखड के नए विकास खंड शिक्षा अधिकारी रूप में योगेश शाही की नियुक्ति की गई है। पहले ही दिन उन्होंने शैक्षणिक कार्यों में सभी शिक्षकों को कसावट लाने के निर्देश दिए हैं। स्वागत कार्यक्रम के दौरान मैनपाट क्षेत्र के समस्त शिक्षक उपस्थित रहे। गौरतलब है कि मैनपाट के नए बीईओ के रूप में योगेश शाही की नियुक्ति मंगलवार को की गई है। इससे पहले वे उच्चतर माध्यमिक विद्यालय अजब नगर में पदस्थ थे। पूर्व वीईओ संदीप दत्त पांडे ने उनका स्वागत किया। संक्षिप्त स्वागत कार्यक्रम में मैनपाट क्षेत्र के समस्त शिक्षक और विकास खंड के अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।
अधिकारी योगेश शाही ने सभी शिक्षकों से कहा कि विद्यार्थी कल के भविष्य होते हैं। उनका भविष्य सवारना शिक्षकों के हाथों में है, इसलिए स्कूलों में पदस्थ सभी शिक्षक अपने कर्तव्यों का निर्वहन ईमानदारी पूर्वक करें।नवाचारों को प्राथमिकता दें। स्कूल समय पर आएं। उन्होंने कहा कि नियमित रूप से स्कूलों का निरीक्षण अब किया जाएगा। किसी भी हाल में कार्यों के दौरान लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। स्कूल परिसर को साफ सुंदर रखें और विद्यार्थियों को शैक्षणिक कार्यों को अलावा अन्य सृजनात्मक गतिविधियों में संलग्न करें। योगेश शाह ने कहा की जल्द ही संकुल समन्वयकों की विशेष बैठक आयोजित की जाएगी और उसमें स्कूलों के संदर्भ व्यापक रणनीति पर चर्चा की जाएगी।