Chhattisgarh News: ग्रामीण के घर घुसा 12 फीट का किंग कोबरा, रेस्क्यू कर जंगल में छोड़ा गया



Korba News: जैव विविधताओं से भरा कोरबा वनमंडल में किंग कोबरा का मिलना हमेशा कौतूहल का विषय रहता है। रविवार को जंगल से भटककर 12 फीट लंबा किंग कोबरा ग्राम मदनपुर के एक ग्रामीण के घर में घुस गया। इसकी सूचना ग्रामीणों ने वन अधिकारी व सर्प मित्र को दी। जिनके सहयोग से रेस्क्यू कर उन्हे बाहर निकाल कर सुरक्षित जंगल में छोड़ा गया।

कोरबा वन मंडल के ग्राम बताती, कोलगा, मदनपुर आदि क्षेत्र को किंग कोबरा के अनुकूल रहवासी क्षेत्र माना जाता है। मंगलवार की दोपहर को मदनपुर निवासी एक ग्रामीण के घर में वयस्क कोबरा घुस आया। वन मंडलाधिकारी प्रियंका पांडेय ने बताया कि इसकी सूचना मिलने पर सांप को सुरक्षित जगह में छोड़ने के लिए रेस्क्यू कराया गया। 12 फीट लंबा सांप पूर्णत: स्वस्थ था। सर्प मित्र के सहयोग से अनुकूल वातावरण वाले जगह में उसे छोड़ा गया है। उन्होने बताया कि इस क्षेत्र में इससे पहले करीब 18 फीट लंबा किंग कोबरा पाया गया था।