Kanker News: छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित कांकेर जिले में नक्सलियों ने बड़ी घटना को अंजाम दिया है। नक्सलियों ने सड़क निर्माण में लगे पांच वाहनों को आग के हवाले कर दिया है। घटना भानुप्रतापपुर के चारगांव की है। कांकेर एसपी शलभ सिन्हा ने इसकी पुष्टि की है।
इससे एक दिन पहले नारायणपुर जिला अंतर्गत ओरछा मार्ग में रायनार झोरी गांव के पास नक्सलियों ने दो वाहनों में की आगजनी की थी। भारत नेट लाइन बिछाने का कार्य चल रहा था। आरओपी हटने के बाद नक्सलियों ने दो वाहन में एक ट्रैक्टर और एक कंटेनर ड्रिलिंग मसीश को आग के हवाले किया। हालांकि इस घटना में नक्सलियों ने किसी भी कर्मचारी को कोई नुकसान नहीं पहुंचा है।
बीजापुर और नारायणपुर में मुठभेड़, एसआई घायल
बस्तर संभाग के बीजापुर जिले में रविवार रात नक्सलियों के साथ हुई मुठभेड़ में एसआई राजेश सूर्यवंशी घायल हो गए। उन्हें कमर में गोली लगी है। बासागुड़ा अस्पताल में उनका उपचार किया जा रहा है। चिकित्सकों ने उन्हें खतरे से बाहर बताया है। वहीं नारायणपुर जिले में शनिवार दोपहर हुई मुठभेड़ में बड़ी मात्रा में हथियार बरामद हुए हैं। नारायणपुर जिले के ही ओरछा मार्ग पर केबल बिछाने के काम में लगे दो वाहनों को नक्सलियों ने आग के हवाले कर दिया है।
जानकारी के अनुसार बीजापुर जिले के तर्रेम कैंप से सीआरपीएफ कोबरा 210 बटालियन और पुलिस की संयुक्त टीम रविवार को गश्त पर निकली थी। रात लगभग आठ बजे ग्राम चिनागेलुर के जंगल में घात लगाए नक्सलियों ने जवानों पर गोलीबारी श्ाुरू कर दी। जवानों ने भी मुंहतोड़ जवाब दिया। थोड़ी देर में ही नक्सली भाग गए। मुठभेड़ में बिलासपुर निवासी एसआइ राजेश सूर्यवंशी गोली लगने से घायल हो गए हैं।
उधर नारायणपुर जिले में डिस्ट्रिक्ट रिजर्व गार्ड (डीआरजी) के जवानों ने देवगांव हुचाडी के जंगल में नक्सलियों के साथ हुई मुठभेड़ के बाद 10 देसी बीजीएल, 12 बोर की 12 राउंड गोली, 10 राउंड एयरगन की गोली, कार्डेक्स वायर, आठ बैटरी, एक रेडियो सेट, एक कैलकुलेटर, टार्च, दवाइयां आदि बरामद किया है। नारायणपुर जिले के धनोरा थाना क्षेत्र में रविवार को ओरछा मार्ग पर ग्राम रायनार झोरी के पास नक्सलियों ने भारत नेट लाइन का केबल बिछाने के काम में लगे एक ट्रैक्टर और एक कंटेनर ड्रिलिंग मशीन को आग लगा दिया है। हालांकि किसी कर्मचारी या मजदूर को नुकसान नहीं पहुंचाया है।
Home हमारा छत्तीसगढ़ कांकेर छत्तीसगढ़ में नक्सलियों का उत्पात, सड़क निर्माण में लगे पांच वाहनों को...