अहोई अष्टमी व्रत आज, जानें शुभ मुहूर्त और तारे निकलने की समय



FatafatNews Desk: संतान की लंबी आयु के लिए कार्तिक मास के कृष्ण पक्ष की अष्टमी पर अहोई अष्टमी का व्रत किया जाता है। माताएं संतान के लिए निर्जला व्रत रखती हैं। दोपहर में दीवार पर अहोई माता की तस्वीर बनाकर पूजा करने के बाद शाम को तारे देखकर अर्घ्य देने का विधान है। आज सुबह 11.43 बजे से दोपहर 12.29 बजे तक अभिजीत मुहूर्त रहेगा। इसके बाद शाम 5.50 बजे से 7.5 बजे तक विजय मुहूर्त रहेगा। वहीं, शाम 6.13 बजे तारे निकलेंगे।