Chhattisgarh News: राहुल गांधी से मिलेंगे हसदेव बचाओ आंदोलन के सदस्य



रायपुर: हसदेव बचाओ आंदोलन के सदस्य अब कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी से भारत जोड़ो पदयात्रा में मुलाकात करेंगे। जंगल बचाने के लिए लंबे समय से आंदोलन कर रहे आदिवासियों ने 14 अक्टूबर को सरगुजा के हरिहरपुर में जंगल बचाओ सम्मेलन करने का फैसला किया है।

रायपुर में आयोजित पत्रकारवार्ता में फतेहपुर के ग्रामीण मुनेश्वर सिंह पोर्ते ने बताया कि 14 अक्टूबर को जंगल बचाओ सम्मेलन में हम उन सभी लोगों को बुला रहे हैं, जो जंगल से प्यार करते हैं। जिनको लगता है कि धरती बचाने के लिए जंगल का बचे रहना जरूरी है। इस सम्मेलन के बाद हमारा प्रतिनिधिमंडल राहुल गांधी से मिलने भारत जोड़ो यात्रा में जाएगा। यह मुलाकात कहां होगी, यह उस समय राहुल गांधी की उपस्थिति को देखकर तय किया जाएगा। वहां जाकर हम लोग अपने साथ हो रही ज्यादती की बात बताएंगे। वहां हम नारा देंगे-हसदेव छोड़ो-भारत जोड़ो।

पोर्ते ने बताया कि राहुल गांधी पिछली बार जब यहां आये थे, तो उन्होंने कहा था कि जल, जंगल, जमीन पर उनका अधिकार कोई नहीं छीन सकता। यह बात भी उन्हें याद दिलाएंगे।