CG – बुराई पर अच्छाई की जीत का पर्व है विजयादशमी, रावण बनी बुराइयों के अंत का लें संकल्प- खाद्य मंत्री

सीतापुर (फटाफट न्यूज) | अनिल उपाध्याय

Surguja News: लालबहादुर शास्त्री स्टेडियम में आयोजित रावण दहन कार्यक्रम के मुख्य अतिथि क्षेत्रीय विधायक एवं खाद्य मंत्री अमरजीत भगत ने कहा कि विजयादशमी बुराई पर अच्छाई की जीत का पर्व है। इस दिन बुराई का प्रतीक रावण जैसे अहंकारी का पुतला दहन कर यह संदेश दिया जाता है कि जीत हमेशा सत्य की होती है। उन्होंने कहा कि प्रभु राम राजपुत्र होने के बाद भी अपने पिता को दिया वचन पूरा करने 14 वर्षो का वनवास काटा। इस दौरान उनका रहन सहन,आचरण व्यवहार पूरी तरह मर्यादित था। इस दौरान उन्होंने पूरे धैर्य के साथ सहज होकर वनवास काटा और कइयों का उद्धार किया। इसलिए उन्हें मर्यादा पुरुषोत्तम राम कहा जाता है।

खाद्य मंत्री ने कहा कि छत्तीसगढ़ प्रभु राम का ननिहाल है इस नाते वो छत्तीसगढ़ के भाँजे हुए। वनवास के दौरान उन्होंने काफी समय आज के सरगुजा संभाग और बस्तर संभाग में भी बिताया था। जिसे चिन्हांकित करते हुए हमारे मुखिया भूपेश बघेल उसे पर्यटन स्थल के रूप में विकसित कर रहे हैं। ताकि प्रभु राम के यादों को सहेजते हुए उसे जीवंत किया जा सके। इस दौरान उन्होंने विजयादशमी की बधाई देते हुए लोगो से कहा कि अब समाज से रावण रूपी बुराइयों के अंत का संकल्प लेकर उसे मिटाना है। ताकि एक ऐसे रामराज की नींव रखी जा सके जहाँ न कोई द्वेष हो ना ईर्ष्या हो और ना ही कोई भेदभाव हो।

इस मौके पर खाद्य मंत्री ने लालबहादुर शास्त्री स्टेडियम के जीर्णोद्धार के साथ अगले साल विजयादशमी का पर्व मनाने के लिए दो लाख रुपये देने की घोषणा की। अंत मे मुख्य अतिथि राम सीता संग हनुमान जी की झाँकी के साथ रावण दहन करने पहुँचे। जहाँ उन्होंने जय श्रीराम के नारों के बीच बुराई के प्रतीक रावण का विशालकाय पुतला दहन किया। पुतला दहन के बाद मंच पर पहुँचे मुख्य अतिथि ने जगराता के कलाकारों को सम्मानित करते हुए जगराता कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इस दौरान मंच संचालन शिक्षक एलबी सुशील मिश्रा ने किया।

इस अवसर पर ब्लॉक काँग्रेस अध्यक्ष तिलक बेहरा, मंत्री प्रतिनिधि गणेश सोनी, संदीप गुप्ता, नपं अध्यक्ष प्रेमदान कुजूर, उपाध्यक्ष परमेश्वर गुप्ता, सुरेंद्र अग्रवाल, बदरुद्दीन इराकी, अशोक अग्रवाल, बिगन राम, सुनील मिश्रा, धरमपाल अग्रवाल, मनीष रिंकू गुप्ता, अर्णव लवी गुप्ता, आदित्य भानु गुप्ता, कृष्ण अग्रवाल, युंका अध्यक्ष मंटु गुप्ता, राहुल गुप्ता, सुरेंद्र चौधरी, डीडीसी सुनील बखला, अनिल निराला, राजू पणिकर, संजय गुप्ता, विनय गुप्ता, विष्णु सोनी, बाबू सोनी, एसडीएम अनमोल विवेक टोप्पो, एसडीओपी ध्रुवेश जायसवाल, तहसीलदार मुखदेव यादव, थाना प्रभारी शिशिरकांत सिंह समेत काफी संख्या में दर्शक दीर्घा उपस्थित थे।