चिरमिरी
लाहिड़ी महाविद्यालय चिरमिरी ने कई होनहार विद्यार्थीयों को उच्च पदों तक पहुंचाने में अपना एक अमूल्य योगदान दिया है, जिसकी कल्पना मात्र से ही आप गौरवांवित महसूस कर सकते है।
उक्ताशय के उद्गार शासकीय लाहिड़ी महाविद्यालय चिरमिरी के वार्षिकोत्सव कार्यक्रम के दौरान मुख्स अतिथि के रूप में उपस्थित विधायक श्याम बिहारी जायसवाल ने कही। उन्होंने आगे कहा कि 50 के दशक से अविभाजित मध्य प्रदेश से लेकर आज के वर्तमान छत्तीसगढ़ बनने के बाद भी अपनी 65 वर्षों के लंबी अवधि में प्रदेश का सबसे प्राचीन महाविद्यालय होने का गौरव लिए इस लाहिड़ी महाविद्यालय ने कई होनहार छात्रों को न्यायपालिका, कार्यपालिका व विधायिका तक के सफर में अग्रसर करने में अपना अमूल्य योगदान दिया है। जिसकी कल्पना मात्र से ही आप गौरवांवित महसूस कर सकते है। इस महाविद्यालय की दशा पिछले एक दशक में अत्यंत ही दयनीय हो चुकी थी। जनप्रतिनिधियों की उदासीनता इस महाविद्यालय को दो वर्षों पूर्व मेरे विधायक व इस महाविद्यालय का जनभागिदारी अध्यक्ष बनने के बाद देखकर मन अत्यंत दुखी हुआ था। बच्चे यहां पढ़ना नहीं चाहते थे हर वर्ष दर्ज संख्या में तेजी से गिरावट आ रही थी। लेकिन बीते 2 वर्षों में महाविद्यालय फिर से नई संजीवनी के साथ अपनी पुराने और ओजस्वी दिनों की ओर जाने में अग्रसर है। जीर्णशीर्ण हो चुके महाविद्यालय भवन के स्थान पर 2.5 करोड़ की लागत से नये भवन का कार्य तेजी से चल रहा है। आज 8 विषयों में स्नात्कोत्तर की कक्षा संचालित हो रही है सभी विषयों के शिक्षक आज इस महाविद्यालय में है। दर्ज संख्या 600 पहुचं चुकी है। निश्चित ही आने वाले सत्र तक यह दर्ज संख्या 1000 तक पहुंचेगी। इस लाहिड़ी महाविद्यालय को पीजी काॅलेज का दर्जा, नये विषयों में पीजी, शिक्षकों के लिए आवास के साथ आडिटोरियम का कायाकल्प भी आने वाले समय में निश्चित है। इस महाविद्यालय के विद्यार्थीयों व प्राध्यापकों को मुझसे कुछ भी मांग करने की आवश्यकता नहीं है। मूझे स्वतः ही संज्ञान है कि इस महाविद्यालय के लिए मुझे क्या-क्या करना है क्योंकि यह मेरी मां के समान है। इस दौरान विशिष्ट अतिथि डमरू रेड्डी महापौर, कार्तीवासों अध्यक्ष नगर निगम, छात्र संघ अध्यक्ष विजय शर्मा, महाविद्यालय के प्रभारी प्राचार्य श्री गोयल ने भी विद्यार्थीयों को संबोधित किया। इसके पश्चात बेहतर प्रदर्शन करने वाले सभी विद्यार्थीयों को मेडल प्रमाण पत्र अतिथियों के द्वारा प्रदान किया गया। स्टूडेंट आफ द इयर के रूप में राहुल केशरवानी व पूजा शुक्ला को भी सम्मानित किया गया। इस दौरान एल्डरमेन श्याम बाबू खटिक, नेता प्रतिपक्ष अयाजउद्दीन सिद्धिकी, पार्षद गीता, राजू नायक, बबलू शर्मा, सुरभि सिंह, अजय शर्मा, मनीषा दिवाकर, छात्र संघ प्रभारी प्रोफेसर एससी चतुर्वेदी, सभी प्राध्यापक व महाविद्यालय के छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।