बैकुंटपुर- अटल जी के जीवन से जुड़ी दुर्लभ छायाचित्रों की मानस भवन में लगी प्रदर्शनी

अटल जी की परिकल्पना को छत्तीसगढ़ सरकार कर रही है साकार: श्री भईयालाल राजवाड़े

बैकुण्ठपुर विधायक है भईया लाल राजवाडे
बैकुण्ठपुर, 24 दिसम्बर 2013/छत्तीसगढ़ शासन के पूर्व संसदीय सचिव व बैकुण्ठपुर विधायक श्री भईयालाल राजवाड़े ने कहा है कि भारत के पूर्व प्रधानमंत्री श्री अटल बिहारी वाजपेयी की समाज के अंतिम व्यक्ति तक शासन की जन कल्याणकारी योजनाओं को पहुचानें की परिकल्पना को छत्तीसगढ़ सरकार साकार कर रही है। अटल जी ने छत्तीसगढ़ वासियों की भावनाओं के अनुरूप उन्हें एक अलग राज्य की सौगात दी और उनकी सोच के अनुरूप मुख्यमंत्री डाँ.रमन सिंह के नेतृत्व में राज्य सरकार द्वारा सु-षासन के माध्यम से समाज के हर तबके के विकास और कल्याण की सार्थक पहल की जा रही है। श्री राजवाड़े आज यहां बैकुण्ठपुर के मानस भवन में सु-षासन विषय पर आयोजित संगोष्ठी को संबोधित करते हुए उपरोक्त विचार व्यक्त किए। इस अवसर पर उन्होंने अटलजी के जीवन परिचय और उपलब्धियों तथा सुषासन की दिषा में किए गए प्रयासों से संबंधित लगायी गयी छायाचित्र प्रदर्षनी का शुभारंभ भी किया।

DSC_0465

ज्ञातव्य है कि अटल जी के जन्म दिवस पर नगर पालिका परिषद बैकुण्ठपुर द्वारा मानस भवन में सु-षासन विषय पर संगोष्ठी और जनसम्पर्क विभाग द्वारा अटल जी के जीवन व उपलब्धियों पर आधारित छायाचित्रों की तीन दिवसीय प्रदर्षनी का आयोजन किया गया। श्री भईयालाल राजवाड़े ने फीताकाटकर छायाचित्र प्रदर्षनी का शुभारंभ किया। यह प्रदर्षनी 24 दिसंबर से 26 दिसंबर तक आयोजित की जाएगी। श्री राजवाड़े ने इस अवसर पर अटलजी के स्वस्थ जीवन और उनकी दीर्घआयु की कामना की। श्री राजवाड़े ने कहा कि हम सभी का यह गौरव है कि जिन्होंने छत्तीसगढ़ को जन्म दिया आज हम सभी उनका जन्म दिवस बना रहे है। उन्होंने कहा कि अटलजी समाजसेवा, राजनीति, साहित्य और पत्रकारिता जगत में जो अपनी अमिट छाप छोड़ी है वह अनुकरणीय है। बहुमुखी प्रतिभा के धनी श्री वाजपेयी ने प्रधानमंत्रित्व काल में आम लोगों के विकास और कल्याण के लिए अनेक महत्वपूर्ण योजनाएं संचालित कर देष को एक नयी दिषा दी है।

DSC_0497DSC_0480

 

संगोष्ठी की अध्यक्षता कर रहे नगर पालिका परिषद के अध्यक्ष श्री शैलेष षिवहरे ने कहा किअटलजी ने कभी अपने सिद्धांतों से समझौता नहीं किया। उन्होंने हर क्षेत्र में लोगों के लिए एक मिषाल कायम की है। श्री षिवहरे ने कहा कि अटल जी की सोच और परिकल्पना कोछत्तीसगढ़ सरकार कुषल प्रबंधन के जरिए आज उन्हें साकार कर रही है। इस अवसर पर एल्डरमेन श्री रामधनी गुप्ता, पार्षद श्री अनिल वर्मा व पार्षद श्री रामकृपाल साहू विषिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहे।