FataFat News Update: SBI में निकली हजारों पदों पर भर्ती

SBI में निकली हजारों पदों पर भर्ती

#स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ने 1,673 पदों पर निकाली भर्ती

#भर्ती प्रक्रिया के तहत भरे जाएंगे प्रोबेशनरी ऑफिसर के पद

#आज से 12 अक्टूबर तक कर सकते हैं आवेदन

#ऑफिशियल वेबसाइट sbi.co.in पर जाकर कर सकते हैं। अप्लाई

#21 से 30 साल के बीच होनी चाहिए कैंडिडेट की उम्र

#चयनित उम्मीदवार को 63,840 रुपए मिलेगी सैलरी


NIA के छापों से भड़का PFI, जुमे पर हड़ताल का ऐलान, कल हड़ताल

PFI के कार्यकर्ताओं ने आतंकी गतिविधियों में कथित तौर पर संलिप्तता के आरोप में NIA की छापेमारी पर विरोध जताया है। PFI के कार्यकर्ताओं ने संगठन के कार्यालयों, नेताओं के घरों और अन्य परिसरों में छापेमारी के खिलाफ गुरुवार को पूरे केरल में विरोध प्रदर्शन किया। साथ ही एलान किया वे जुमे पर केरल राज्य में सुबह 6 बजे से शाम 6 बजे तक विरोध-प्रदर्शन करेंगे।


राजू श्रीवास्तव को 2-3 दिन बाद वेंटिलेटर से हटाया जाना था उनका परिवार

दिवंगत कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव के एक रिश्तेदार ने ‘इंडिया टुडे’ को बताया है कि राजू श्रीवास्तव का अंतिम संस्कार दिल्ली में होगा। उन्होंने कहा, “आज सुबह राजू का बीपी गिर गया था जिसके बाद उन्हें सीपीआर दिया गया…. हालांकि, बाद में उनका निधन हो गया… उन्हें 2-3 दिन बाद वेंटिलेटर से हटाया जाना था…उनकी दवाइयों की डोज़ भी कम हो गई थी।”


सुप्रीम कोर्ट ने हेट स्पीच को लेकर न्यूज़ चैनलों को लगाई फटकार, कहा- सरकार चुप क्यों है

सुप्रीम कोर्ट ने बुधवार को हेट स्पीच मामले में न्यूज़ चैनलों को फटकार लगाते हुए कहा, “ऐंकर्स की भूमिका काफी अहम है। (टीवी से) हेट स्पीच न फैलाया जाए… यह उनकी ज़िम्मेदारी है । ” कोर्ट ने कहा, “हम नफरत को…. कोई जगह नहीं दे सकते।” वहीं कोर्ट ने केंद्र से दो हफ्तों में जवाब मांगते हुए कहा, “सरकार मूकदर्शक क्यों बनी हुई है।”