रायपुर: छत्तीसगढ़ में इस समय जिले बनने का सिलसिला जारी है। हालही में 2 सितंबर को मोहला-मानपुर-अंबागढ़ चौकी 29वा, 3 सितम्बर को सारंगढ़-बिलाईगढ़ 30वा व खैरागढ़-छुईखादान-गड़ई 31वा जिले का शुभारंभ किया गया। इसी सिलसिला में आज 9 सितम्बर को 32वा जिला के रुप में मनेंद्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर व 33वा जिले के रूप में सक्ती का शुभारंभ किया। अब छत्तीसगढ़ में जिलों के संख्या बढकर 33 हो चुका हैं। साथ ही मनेंद्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर जिले के लिए 200 करोड़ 73 लाख रुपए के विकास कार्यों का लोकार्पण-भूमिपूजन किया। इस अवसर पर मुख्य्मंत्री का फूलमाला, मुकुट पहनाकर,पुष्प वर्षा व सरोपा भेंट किया गया। मुख्यमंत्री ने अपने अभूतपूर्व अभिनंदन के लिए क्षेत्रवासियों का आभार जताया और नए जिले की शुभकामनाएं दी।
नवगठित मनेंद्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर जिले के प्रथम कलेक्टर के रूप में पी एस ध्रुव ने मुख्यमंत्री के मौजूदगी में पदभार ग्रहण किया।
वही जिले के प्रथम पुलिस अधीक्षक के रूप में टी आर कोशिमा ने मुख्यमंत्री के मौजूदगी में पदभार ग्रहण किया।