श्री कृष्ण जन्माष्टमी मे निकली गई शोभायात्रा, मुस्लिम समाज ने किया स्वागत


दुर्ग-भिलाई। दुर्ग शहर में श्री कृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी कोसरिया यादव समाज दुर्ग नगर यादव समाज एवं युवा यादव समाज द्वारा निकाली गई विशाल श्री कृष्ण जन्मोत्सव शोभा यात्रा का इस्तकबाल स्वागत दुर्ग मुस्लिम समाज के प्रमुख जनों द्वारा किया गया। इस अवसर पर यादव समाज के वरिष्ठ पदाधिकारियों का फूलो के हार से स्वागत किया गया एवं शोभायात्रा में शामिल कृष्ण भक्तों को पेयजल कोल्ड ड्रिंक्स एवं मिठाइयां वितरित की गई।

IMG 20220820 WA0015



मुस्लिम समाज के वरिष्ठजन और यादव समाज प्रमुख जनों ने शोभा यात्रा शामिल भक्तजनों को संबोधित करते हुये कहां कि दुर्ग शहर में एकता का मिशाल देखने को अकसर मिलता है जब हिन्दू, मुस्लिम, सिख और ईसाई समाज का त्योहार जब भी आता है या समाज की जुलूस या सोभायत्रा निकाली जाती है तो सभी मिलकर मनाते है। जुलुस का स्वागत करते है। फल, पानी, मिठाई बांटकर एवं फुलो से जुलुस का स्वागत किया करते है। ये मिशाल हमारे छत्तीसगढ़ के जिला दुर्ग भिलाई मे हमेशा देखने को मिलती है।

IMG 20220820 WA0014



इस अवसर पर वरिष्ठ पार्षद एवं एमआईसी प्रभारी हमीद खोखर, वरिष्ठ कांग्रेस नेता अय्यूब ख़ान, मुस्लिम समाज के उद्योगपति समाजसेवी फजल फारुकी, पुर्व पार्षद अफजल हुसैन, कांग्रेस नेता अजहर जमील, समाजसेवी शरमेश पटेल, युवा क्रांति संगठन के अध्यक्ष गफ्फार खान, समाज के वरिष्ट गफ्फार रिजवी, कपड़ा व्यवसाई संघ के अध्यक्ष तबरेज खान, दुर्ग हॉकी संघ के अध्यक्ष अंसार खान, एमआईसी प्रभारी भोला महोबिया डॉक्टर यूनुस वहीद अशरफी, सैय्यद सैफ, गुडडू भाई, सामाजिक कार्यकर्ता जाकिर सिद्दीकी, इकराम चौहान, सैयद इकबाल अली, शरीफ खान, प्रकाश भारद्वाज, गौरव सेन, हाजी जमाल ख़ान, शमशाद खान, फिरोज खान, इरफान खान, शाहिद भाई, नासीर भाई आदि उपस्थित थे।