Azadi ka Amrit Mahotsav : देश भर में अभी सड़क किनारे सजावट से लेकर लोगों के घरों, गाड़ियों और प्रतिष्ठानों तक पर तिरंगे की धूम है। आप जहा निकले हर ओर हमारा तिरंगा शान से लहराया नज़र आ रहा हैं। और हो भी क्यों नहीं, हमारा देश आजादी का अमृत महोत्सव जो मना रहा हैं। देश की आज़ादी को 75 साल पूरे हो रहे हैं। इस अमृत महोत्सव के तत्वावधान में भारत सरकार के संस्कृति मंत्रायल द्वारा हर घर तिरंगा अभियान की शुरूआत की हैं।
इस अभियान को लेकर छत्तीसगढ़ के अंबिकापुर का नेहरू युवा केन्द्र सरगुजा के जिला युवा अधिकारी अनिरुद्ध सिंगारे के निर्देशानुसार सभी स्वयंसेवकों द्वारा हर घर तिरंगा कार्यक्रम कराया जा रहा है। इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य आज़ादी की 75वीं वर्षगांठ (आज़ादी का अमृत महोत्सव मनाना है)। इस कार्यक्रम के तहत सभी नगरवासियों से अपील की जा रही है।
दिनांक 13 से 15 अगस्त तक सभी अपने अपने घरों में राष्ट्रीय ध्वज फहराएं एवं ज्यादा से ज्यादा लोगों को राष्ट्रीय ध्वज लगाने के प्रति जागरूक करें । हर घर तिरंगा कार्यक्रम की साथ-साथ युवा मंडल विकास अभियान भी स्वयंसेवकों द्वारा चलाया जा रहा है।