सूरजपुर। अवैध कोयला के कारोबार पर रोक लगाने को लेकर थाना प्रतापपुर की पुलिस ने बड़ी कार्यवाही करते हुए 28 टन अवैध कोयला लोड़ ट्रेलर वाहन सहित 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। थाना प्रतापपुर पुलिस को मुखबीर से सूचना मिली कि महान-3 दुप्पी चौरा क्षेत्र से चोरी का कोयला लोड़ कर बरबसपुर के रास्ते से राजपुर की तरफ जाने वाला है। सूचना से एसपी रामकृष्ण साहू को अवगत कराने पर उन्होंने थाना प्रभारी को तत्काल कार्यवाही करने के निर्देश दिए।
एसडीओपी प्रतापपुर अमोलक सिंह के मार्गदर्शन में थाना प्रतापपुर की पुलिस ने बरबसपुर में नाकाबंदी कर वाहनों की जांच की गई। इसी दौरान देर रात्रि में एक ट्रेलर क्रमांक सीजी 29 ए 4845 को रोका गया। जिसकी तलाशी लेने पर उसमें कोयला लोड़ पाया। वाहन चालक दिनेश यादव पिता चैतराम यादव उम्र 23 वर्ष ग्राम धुरवासिन, थाना भालूमाड़ा, जिला अनुपपुर तथा परिचालक नीरज केंवट पिता भुनेश्वर उम्र 24 वर्ष निवासी बरौल, थाना मरवाही से कोयला खरीदी एवं परिवहन का दस्तावेज की मांग किए जाने पर कोई दस्तावेज प्रस्तुत नहीं किए।
चोरी का होने की पूर्ण संभावना पर ट्रेलर में लोड़ 28 टन कोयला कीमत 168000 रूपये एवं ट्रेलर कीमत करीब 10 लाख रूपये को जप्त कर धारा 41(1-4)/379 भादसं. के तहत कार्यवाही कर दोनों आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। पूछताछ पर आरोपियों ने बताया कि कोयला को दुप्पी चौरा ईंट भट्टा से कोयला डिपो रनहत ले जा रहे थे।
इस कार्यवाही में थाना प्रभारी प्रतापपुर नीलिमा तिर्की, एसआई नवलकिशोर दुबे, एएसआई अशोक तिर्की, मंत्रीराम मिंज, प्रधान आरक्षक रामाधीन श्यामले, अनिल कुजूर, आरक्षक इन्द्रजीत सिंह, अरविन्द पाण्डेय, जयप्रकाश पन्ना व सत्य नारायण सक्रिय रहे।