Bank Holiday: अगस्त में 17 दिन बंद रहेंगे बैंक, ब्रांच जानें से पहले देखें छुट्टियों की लिस्ट

Bank Holiday 2024



नई दिल्‍ली। अगस्त महीने को अगर हम त्‍योहारों का महीना कहें तो गलत नहीं होगा। अगस्‍त में रक्षाबंधन, जन्माष्टमी, गणेश चतुर्थी और पारसी नववर्ष जैसे बड़े त्‍योहार तो है ही साथ ही स्वतंत्रता दिवस भी है। अगस्त के लिए भारतीय रिजर्व बैंक ने छुट्टियों की लिस्ट जारी कर दी है।

अगले महीने में शनिवार और रविवार की छुट्टियों सहित 17 दिन बैंक बंद रहेंगे। अगर आपको बैंक से संबंधित कोई काम अगस्त में है तो छुट्टियों की जानकारी जरूर ले लें। कहीं ऐसा न हो कि जिस दिन आप बैंक जाएं, उस दिन बैंक बंद हो और आपको बैरंग लौटना पड़े।

राज्यों के हिसाब से छुट्टियां

बता दें कि ये सभी छुट्टियां सभी राज्यो में लागू नहीं होंगी। RBI की ऑफिशियल वेबसाइट पर दी गई छुट्टियों की लिस्ट के मुताबिक, बैंकिंग अवकाश विभिन्न राज्यों में मनाए जाने वाले त्योहारों या उन राज्यों में खास अवसरों की अधिसूचना पर भी निर्भर करता है। इसलिए ऐसा नहीं है कि पूरे देश में ही अगस्‍त महीने में बैंकों में 17 दिन कामकाज नहीं होगा।

यह है छुट्टियों की लिस्‍ट

1 अगस्त 2022- द्रुपका शे-जी त्योहार (गंगटोक में बैंक बंद रहेंगे)

7 अगस्त 2022-पहला रविवार

8 अगस्त 2022-मोहर्रम (जम्मू और श्रीनगर में बैंकों में अवकाश रहेगा)

9 अगस्त 2022-चंडीगढ़, गुवाहाटी, इंफाल, देहरादून, शिमला, तिरुवनंतपुरम,भुवनेश्वर, जम्मू, पणजी, शिलांग को छोड़कर पूरे देश में बैंक बंद रहेंगे।

11 अगस्त 2022-रक्षाबंधन (अहमदाबाद, भोपाल, देहरादून, जयपुर शिमला में अवकाश रहेगा)

12 अगस्‍त (कानपुर लखनऊ में बैंकों में कामकाज नहीं होगा)

13 अगस्त 2022-दूसरा शनिवार

14 अगस्त 2022-रविवार

15 अगस्त 2022- स्वतंत्रता दिवस

16 अगस्त 2022-पारसी नववर्ष (मुंबई और नागपुर में बैंकों में छुट्टी)

18 अगस्त 2022- जन्माष्टमी (भुवनेश्‍वर, कानपुर, देहरादून, लखनऊ में बैंकों में अवकाश रहेगा)

19 अगस्‍त 2022 (अहमदाबाद, भोपाल चंडीगढ़ चैन्‍नई गंगटोक, जयपुर जम्‍मू, पटना रायपुर रांची, शिलांग, शिमला और श्रीनगर में बैंक बंद रहेंगे)

20 अगस्‍त, हैदराबाद में बैंक बंद रहेंगे।

21 अगस्त 2022- रविवार

28 अगस्त 2022-रविवार

29 अगस्‍त (गुवाहाटी में छुट्टी)

31 अगस्त 2022-गणेश चतुर्थी (गुजरात, महाराष्ट्र, कर्नाटक में बैंक बंद रहेंगे)