बतौली (फटाफट न्यूज) | प्रशांत खेमरिया
सरगुजा जिले के बतौली तहसील प्रांगण में लगातार दूसरे दिन समस्त विभागों के अधिकारी-कर्मचारी कलम बंद-काम बंद हड़ताल में डटे रहे। छत्तीसगढ़ अधिकारी-कर्मचारी फेडरेशन के बैनर तले तहसील प्रांगण में अधिकारी-कर्मचारियों का जमावड़ा हड़ताल में लगा रहा। जिससे विकासखंड बतौली अंतर्गत समस्त विभागों में कामकाज लगातार दूसरे दिन बंद रहा है। अपनी मुख्य मांगे केंद्र के समान देय तिथि से 34% महंगाई भत्ता, सातवें वेतनमान में गृह भत्ता दिया जावे, मांग को लेकर कलम बंद-काम बंद के तहत सभी अधिकारी-कर्मचारी हड़ताल में लगे हुए हैं। इस दौरान शिक्षक संघ बतौली द्वारा मुख्यमंत्री, मुख्य सचिव के नाम बतौली तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा गया है।
ज्ञापन में स्पष्ट उल्लेख किया गया है कि छत्तीसगढ़ कांग्रेस शासन द्वारा 34% महंगाई भत्ता के स्थान पर राज्य के कर्मचारी-अधिकारियों और शिक्षकों को केवल 22% महंगाई भत्ता दिया जा रहा है, वही पेंशनरों को 17% महंगाई भत्ता दिया जा रहा है, जबकि केंद्र सरकार व अन्य राज्य सरकारों द्वारा अधिकारियों-कर्मचारियों एवं शिक्षकों व पेंशनरों को 34 प्रतिशत महंगाई भत्ता दिया जा रहा है।
छत्तीसगढ़ में 12% कम महंगाई भत्ता प्राप्त हो रहा है। जिससे अधिकारियों कर्मचारियों शिक्षकों वह पेंशनरों को 4000 से 14000 तक आर्थिक नुकसान हो रहा है, राज्य के अधिकारियों-कर्मचारियों को छत्तीसगढ़ शासन द्वारा छला जा रहा है। उपरोक्त मांगों को लेकर प्रदेश भर के कर्मचारियों और शिक्षक 25 जुलाई 2022 से अनिश्चितकालीन हड़ताल में शामिल है।
ज्ञापन सौंपने के दौरान विष्णु कुमार गुप्ता, दीपक एक्का, राजेश गुप्ता, नंद किशोर प्रधान, विजय भगत, पुनीराम बंजारा, कमलेश्वर पटेल, दयाराम पटेल, बलदेव टंडन, सफलसाय मंजुला सांता टोप्पो, खाखा, लिली मोरे कुजूर उपस्थित थे।