चोरी की मोबाईल को बेचने के लिए ग्राहक की तलाश कर रहे 2 आरोपी को सरायपाली पुलिस ने दबोचा

                  
महासमुंद:-  पुलिस अधीक्षक महासमुंद विवेक शुक्ला के निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मेघा टेंबुलकर साहू एवं एसडीओपी सरायपाली विकास पाटले के मार्गदर्शन में जिला महासमुंद के अपराध एवं अपराधिक गतिविधियों पर अंकुश लगाने हेतु निर्देशित किया गया था.  इसी क्रम में थाना प्रभारी सरायपाली आशीष वासनिक को रात्रि पेट्रोलिंग के दौरान मुखबिर से सुचना मिला की दो व्यक्ति काले रंग के सोल्ड  सेल्टोस में चोरी के मोबाईल को बेचने के लिए ग्राहक के तलाश में भंवरपुर रोड में घूम रहे हैं. सूचना पर स्टाफ रवाना होकर मुखबीर के बताए स्थान पर रेड कार्यवाही किए. जहां पर दो व्यक्ति काले रंग के सोल्ड सेल्टोस में मिले. जिनके सेल्टोस कार को रोककर भंवरपुर रोड में  उनका नाम पता पूछने पर अपना नाम (1) शंकर राय पिता लक्ष्मण राय उम्र 50 वर्ष साकिन गिरवर थाना समोदा जिला सागर मध्य प्रदेश (2) गोविंद कुर्मी पिता मोहन कुर्मी उम्र 27 वर्ष साकिन गिरवा गिरवर थाना समोदा जिला सागर मध्य प्रदेश का होना बताएं. इनलोगों को कार तथा उसमें रखे सामान के बारे में पूछताछ किया गया. जिसका सही दस्तावेज प्रस्तुत नहीं करने पर आरोपियो के संयुक्त कब्जे से 05 नग मोबाइल एक काले रंग के सोल्ड सेल्टोस कार व नगदी रकम 1500 रुपए गवाहों के समक्ष जप्त किया गया.

उक्त आरोपियो का कृत्य अपराध धारा 41(1+4)crpc 379 ipc का पाए जाने से आरोपीयो को गिरफ्तार कर थाना सरायपाली में इस्तगासा क्रमांक 14/2022 , 41(1+4) 379 IPC कायम कर विवेचना में लिया गया. संपूर्ण कार्यवाही में एसआई विनोद नेताम आरक्षक योगेंद्र बंजारे मानवेंद्र ढीढी कमल जांगड़े  समस्त थाना स्टाफ  का योगदान रहा.