डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी के 121वें जन्मदिन के उपलक्ष में युवाओ ने किया रक्तदान


अंबिकापुर: नेहरू युवा केंद्र संगठन, युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय के जिला युवा अधिकारी अनिरुद्ध सिंगारे जी के नेतृत्व में डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी के 121वें जन्मदिन के उपलक्ष में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। जिला चिकित्सालय में आयोजित शिविर में जिला युवा अधिकारी ने पहला रक्तदान कर सभी रक्तदाताओं के प्रेरणा स्रोत बने। रक्तदान सभी युवा भाई- बहन को करना चाहिए जो उसके योग्य हैं।

IMG 20220706 WA0000

इस शिविर को सफल बनाने और रक्तदाताओं को प्रोत्साहित करने में डॉ. सुमन और डॉ. अंजुला जी का महत्वपूर्ण योगदान रहा। रक्तदान के पश्चात् जलपान के रूप में नेहरू युवा केंद्र की ओर से सभी को छाछ दिया गया और जिला चिकित्सालय की ओर से सभी को फ्रूटी, बिस्किट दिया गया।

IMG 20220706 WA0001 1

शिविर के दौरान “ब्लड डोनेशन एवं डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी के जीवन” के ऊपर प्रश्नोत्तरी भी कराया गया, जिसमें जिला चिकित्सालय के डॉक्टर्स, प्रशिक्षणार्थी स्टाफ एवं राष्ट्रीय स्वयंसेवकों ने भाग लिया। इस प्रश्नोत्तरी की मुख्य प्रभारी लेखा एवं कार्यक्रम सहायक रिमी यादव जी रहीं । अंत में सभी रक्तदाताओं को जिला चिकित्सालय की ओर से प्रमाण पत्र दिया गया।