वीडियो: चलती ट्रेन से उतर रही महिला गिरी… रेलवे कर्मचारी ने बचा ली जान… लोगों ने जमकर की तारीफ



मुंबई। महाराष्ट्र के भुसावल रेलवे स्टेशन पर कर्मचारी की तत्परता के चलते एक बड़ा हादसा होने से बच गया। दरअसल, भुसावल रेलवे स्टेशन पर चलती ट्रेन से उतरने के दौरान एक महिला गिर गई। हालांकि इस दौरान ड्यूटी पर तैनात टिकट चेकिंग स्टाफ ने तत्परता दिखाते हुए महिला को बचा लिया। हिन्दुस्तान टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक घटना का वीडियो रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म पर लगे सीसीटीवी में कैद हो गया। जिसे रेलवे ने ट्वीटर पर शेयर किया है। सोशल मीडिया यूजर्स ने महिला की जान बचाने वाले कर्मचारी की जमकर तरीफ की। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए रेल मंत्रालय ने ट्वीट कर लिखा कि रेल कर्मचारी की तत्परता से बची महिला यात्री की जान! महाराष्ट्र के भुसावल स्टेशन पर चलती हुई ट्रेन से उतरने के दौरान हादसे का शिकार हुई महिला को ड्यूटी पर तैनात टिकट चेकिंग स्टाफ ने बचाया कृपया चलती हुई ट्रेन में ना चढ़ें/उतरें, यह जानलेवा हो सकता है।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक मध्य रेलवे के महाप्रबंधक अनिल कुमार लाहोटी ने मध्य रेलवे के 10 कर्मचारियों यानी मुंबई मंडल के 2, भुसावल मंडल के 3, नागपुर मंडल के 2, पुणे मंडल के 2 और सोलापुर मंडल के एक कर्मचारी को ‘महाप्रबंधक सुरक्षा पुरस्कार’ प्रदान किया. छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस मुंबई में आयोजित एक समारोह में जून 2022 के महीने के दौरान ड्यूटी के दौरान उनकी सतर्कता, अप्रिय घटनाओं को रोकने में उनके योगदान और ट्रेन संचालन में सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए पुरस्कार दिए गए। पुरस्कार में एक पदक, प्रशस्ति प्रमाण पत्र, अनुकरणीय सुरक्षा कार्य का एक प्रशस्ति पत्र और 2000 रुपये का नकद पुरस्कार शामिल है।