डिलिस्टिंग को लेकर जनजातीय सम्मेलन का हुआ समापन.. BJP के कद्दावर नेता रहे मौजूद.. आदिवासी नेता बोले चल पड़ा है वनवासी!..

बलरामपुर..(कृष्णमोहन कुमार)..डिलिस्टिंग के लिए तो वनवासी चल पड़ा है..और जनता से बड़ा कोई नही..इसलिए हम जनता के बीच है..जनजातीय भाइयो को जागरूक कर रहे है..और जाति के आधार पर धर्मान्तरण करने वालो को मिल रहे आरक्षण की समाप्ति की मांग कर रहे है!..यह कहना था छत्तीसगढ़ के पूर्व वन मंत्री रहे गणेशराम भगत का जो इन दिनों सुरक्षा मंच के बैनर तले धर्मान्तरण का विरोध करने निकल पड़े है!..


बता दे कि बलरामपुर जिला मुख्यालय में धर्मान्तरण के विरोध में आज विशाल जनजातीय मंच ने रैली निकालकर सम्मेलन का आयोजन किया था..इस सम्मेलन में प्रदेश भाजपा के कद्दावर आदिवासी नेता पूर्व सांसद नंदकुमार साय,पूर्व राज्यसभा सांसद रामविचार नेताम,पूर्व कैबिनेट मंत्री गणेश राम भगत समेत क्षेत्र के आदिवासी नेता सम्मिलित हुए..

image editor output image1934972273 1654517492822

प्रदेश में धर्मांतरण के मुद्दे को लेकर विशाल जनजातीय सम्मेलन को सम्बोधित करते हुए ..प्रदेश के कद्दावर आदिवासी नेता नंदकुमार साय ने कहा प्रदेश में निवासरत जनजातीय वर्ग के लोगो के धर्मान्तरण करने पर उन्हें आरक्षण नही मिलनी चाहिए..की एक साजिश के तहत लोगो का धर्मान्तरण कराय जा रहा है..जिसके विरोध में सुरक्षा मंच आने वाले दिनों में वृहद पैमाने पर आंदोलन करने जा रही है!..कद्दावर आदिवासी नेता साय ने कहा कि अभी हम अपने जनजातीय लोगो के बीच जाकर उन्हें धर्मान्तरण के प्रति जागरूक कर रहे है..जिसके बाद हम धर्मान्तरण कराने वाले लोगो के विरुद्ध कार्यवाही के लिए पत्र लिखेंगे!.

image editor output image1936819315 1654517516404

जनजातीय सम्मेलन को पूर्व राज्यसभा सांसद रामविचार नेताम, पूर्व कैबिनेट मंत्री गणेश राम भगत ने भी सम्बोधित किया..इस दौरान जिलेभर से आये जनजातीय समुदाय के लोग व भाजपा के वरिष्ठ नेतागण मौजूद रहे !..