सूरजपुर/पारसनाथ सिंह. एसपी रामकृष्ण साहू के निर्देश के बाद अवैध कारोबार में लिप्त लोगों के विरूद्ध पुलिस लगातार कार्यवाही में लगी हुई है. इसी क्रम में सूरजपुर कोतवाली पुलिस ने रेहर स्थित एक ईट भट्ठा में दबिश देकर 25 टन अवैध कोयला जप्त कर 1 व्यक्ति को गिरफ्तार किया है.
एएसपी हरीश राठौर व एसडीओपी सूरजपुर गीता वाघवानी के मार्गदर्शन में थाना सूरजपुर की पुलिस ने मुखबीर की सूचना पर रविवार को रेहर स्थित दीपक यादव के ईट भट्टा में दबिश दिया. ईट भट्टा में 25 टन कोयला का संग्रहण होने पर ईट् भट्टा संचालक से कोयला के संबंध में दस्तावेज की मांग किए जाने पर कोई दस्तावेज प्रस्तुत नहीं किया. जो कोयला चोरी का होने के पूर्ण अंदेशा पर 25 टन कोयला कीमत करीब 3 लाख 30 हजार रूपये को जप्त कर धारा 41(1-4) जा.फौ/379 भादवि के तहत कार्यवाही करते हुए ईट भट्टा संचालक दीपक यादव को गिरफ्तार किया है.
इस कार्यवाही में थाना सूरजपुर के एसआई संतोष सिंह, प्रधान आरक्षक इशित बेहरा, हरेन्द्र सिंह, तालिब शेख व आरक्षक रामकुमार नायक सक्रिय रहे.