दंतेवाड़ा. जिले के बारसूर थाना क्षेत्र के उपेट के इरपा पारा में 45 दिन का नवजात बच्चा आधी रात घर से गायब हो गया है. क्षेत्र में इस तरह की पहली घटना घटित होने से दहशत का माहौल कायम हो गया है. जानकारी के अनुसार बकसू कश्यप का नवजात बच्चा बीते 21 मई को रात के समय रहस्य मय ढंग से घर से गायब हो गया. बच्चे के पिता ने अपनी रिपोर्ट में लिखवाया है कि 21 तारीख को घर के बाकी सदस्य बाहर सोए हुए थे. पत्नी 45 दिन के बच्चे युग के साथ कमरे में सोई हुई थी. रात्रि 11.40 बजे पत्नी के जागने पर बच्चा गायब था. पत्नी ने रात को ही इसकी सूचना अपनी पति व परिवार के बाकी सदस्यों को दी. जिसके बाद आसपास चार दिनों तक बच्चे की पतासाजी की गई. इसके बाद इसकी सूचना पुलिस को दी गई. बारसूर थाने में अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ धारा 363 आईपीसी का अपराध पंजीबद्ध किया गया है.
दंतेवाड़ा जिले में इस तरह से बच्चा गायब होने का ये पहला मामला सामने आया है. उपेट ग्रामीण क्षेत्र है, गांव से आधी रात को बच्चा गायब हो जाने से दूसरे माता पिता भी दहशत में है. अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राजेन्द्र जायसवाल ने बताया कि मामले में हर एंगल से जांच की जा रही है. मामला किडनैपिंग का है या और कुछ तफ्तीश की जा रही है.