केजरीवाल होगे दिल्ली के नए सीएम
आम आदमी पार्टी (आप) ने सोमवार को दिल्ली में कांग्रेस के बाहरी समर्थन से सरकार बनाने का दावा पेश करके करीब दो हफ्ते से चल रहा गतिरोध समाप्त कर दिया। ‘आप’ नेता मनीष सिसौदिया ने सीएम पद को लेकर चल रही अटकलों पर विराम लगाते हुए कहा कि पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल ही दिल्ली के नए मुख्यमंत्री बनेंगे।
इससे पहले पार्टी की राजनीतिक मामलों की समिति की सुबह दो घंटे तक बैठक चली। इसमें जनमत संग्रह को देखते हुए सरकार बनाने का फैसला किया गया। केजरीवाल ने दोपहर करीब सवा 12 बजे उपराज्यपाल नजीब जंग से मिलकर उन्हें सरकार बनाने का दावा करने संबंधी पत्र सौंप दिया। केजरीवाल और नजीब जंग के बीच मुलाकात करीब 50 मिनट चली। उपराज्यपाल ने यह पत्र राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी को भेज दिया है।
रामलीला मैदान में लेंगे शपथ:
उपराज्यपाल से मुलाकात के बाद अरविंद केजरीवाल ने बताया कि शपथ ग्रहण समारोह रामलीला मैदान में होगा। उपराज्यपाल के मुताबिक राष्ट्रपति की मंजूरी के बाद शपथ ग्रहण समारोह के दिन और समय का फैसला किया जाएगा।