अम्बिकापुर: अस्पताल को साफ़ रखने पूरा प्रबंधन निकलता है एक साथ… अधिकारी-कर्मचारी सहित डॉक्टर लगाते है झाड़ू-पोछा..


Ambikapur News: अम्बिकापुर मेडिकल कॉलेज अस्पताल को स्वच्छ, सुंदर और सुविधायुक्त बनाने के लिए अस्पताल प्रबंधन ने एक योजना बनाई थी। इस योजना के तहत वार्ड की स्वच्छता औऱ सुविधा को बढाने के कवायद शपथ के साथ जारी किया‌ गया था। जिसके तहत वार्ड कंपटीशन और श्रमदान का कार्यक्रम तय किया गया था।

image editor output image1073687444 1653054558646

मेडिकल कॉलेज अस्पताल की स्वच्छता बढाने और मरीजो को गुणवत्तायुक्त सुविधाए देने के उद्देश्य से लगातार सफाई अभियान चलाया जा रहा है। आज अस्पताल अधीक्षक लखन सिंह, ब्लड बैंक इंचार्ज डॉ. विकास पाण्डेय, अस्पताल सलाहकार प्रियंका कुरील, सहायक नर्सिंग अधिक्षिका डी. राज, रश्मि मसीह, डायटीशियन, छोटेलाल शर्मा, प्रिया परिडा एवं राजेंद्र गुप्ता सफाई सुपरवाइजर के द्वारा ब्लड बैंक एवं परिसर की सफाई डस्टिंग एवं पोछा लगाया गया। इस दौरान अस्पताल अधीक्षक डॉक्टर लखन सिंह के द्वारा ब्लड बैंक के अधिकारी एवं कर्मचारियों को निर्देशित किया की अच्छे से अपने विभाग की सफाई बनाए रखें ताकि हमारा अस्पताल स्वच्छ बने रहे।

image editor output image1077381528 1653054603975

मेडिकल कॉलेज अस्पताल में प्रशासनिक विभाग में पदस्थ प्रियंका कुरील ने बताया की 29 मार्च से सफाई कार्यक्रम शुरू किया गया है। अप्रैल माह में मेडिकल आईसीयू और फीमेल सर्जिकल वार्ड प्रथम आया। वहीं कैजुअल्टी के सफाई कर्मचारी नेम साय। जो महिनेभर सबसे अच्छा काम किया उसे स्टार ऑफ द मंथ का सर्टिफिकेट दिया गया और नोटिस बोर्ड में फोटो चस्पा किया गया। सफाई अभियान हर सप्ताह चलता है जिसके तहत आज ब्लड बैंक और आसपास के परिसर का सफाई किया गया।

image editor output image1074610965 1653054619696