सरजुगा के बाद, अब बस्तर की बारी: मुख्य्मंत्री भेंट- मुलाकात कार्यक्रम



छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का 90 विधानसभा क्षेत्रों के दौरे का कार्यक्रम फिर शुरू हो रहा है.सरगुजा संभाग के दौरे के बाद अब सीएम बस्तर संभाग में भेंट-मुलाकात करेंगे.आज सीएम सुकमा जिले के कोंटा विधानसभा क्षेत्र से दूसरे चरण के दौरे की शुरुआत करेंगे.मुख्यमंत्री बस्तर के 7 जिलों के सभी 12 विधानसभा सीट के 3-3 गांव जाकर सरकारी योजनाओं की जमीनी हकीकत देखेंगे और जानताओं से रूबरू होंगे.

बता दें सीएम भूपेश बघेल ने 4 मई को बलरामपुर जिले की सामरी विधानसभा क्षेत्र से भेंट-मुलाकात शुरू किया था. 11 मई को सरगुजा जिले के दौरे समाप्त करने के बाद.अब मुख्यमंत्री सचिवालय ने आज सीएम बघेल का शेड्यूल जारी किया है. निर्धारित शेड्यूल के मुताबिक सीएम भूपेश बघेल आज यानी 18 मई को रायपुर से रवाना होकर सुकमा जिले के कोंटा विधानसभा पहुंचेंगे. यहां के 3 गांवों में उनका भेंट-मुलाकात का कार्यक्रम निर्धारित किया गया है. 19 मई को सीएम बीजापुर विधानसभा और 20 मई को दंतेवाड़ा के दौरे पर होंगे. सीएम के दूसरे चरण का अंतिम चरण 2 जून को कांकेर जिले में होगा.