सूरजपुर। जिले के भैयाथान ब्लॉक अन्तर्गत कुसमुसी के ग्रामीणों ने कलेक्टोरेट पहुंचकर, कुसमुसी गांव के 22 एकड़ शासकीय जमीन में अवैध कब्जा करने का आरोप लगाया है, और प्रशासन से कब्जा हटाने की मांग की है। कुसमुसी के ग्रामीणों ने कलेक्टर को शिकायत सौंपकर बताया है कि लक्ष्मी नारायण पाण्डेय आत्मज केदारनाथ, शारदा प्रसाद पाण्डेय आत्मज केदारनाथ ने शासकीय मद की भूमि खसरा नं.1856, 1857, 1858, 1859, रकबा 8.02, 0.52, 0.18, 0.84 हे. भूमि जो मिशल बंदोबस्त वर्ष 1994-95 मे छोटे जंगल की झाड़ी, तालाब, मेड एवं गौठान मे दर्ज है, जिसमे आज तक न तो कब्जा है, ना ही कभी खेती बाड़ी किया है।
उक्त भूमि नाम दर्ज हो जाने के कारण ग्राम पंचायत कुसमुसी का गौठान आज तक नही बन पाया है। जिसके कारण शासन के बहुउद्देशीय योजना का लाभ नही मिल रहा है। ग्रामीणों का कहना है कि अगर शासन-प्रशासन 30 दिनो के अंदर इस मामले को लेकर कोई सुनवाई नहीं करती है, तो आगे राज्यपाल और मुख्यमंत्री को इस सम्बंध शिकायत की जाएगी।