सरगुजा: आधुनिक शिक्षा पद्धति से युवा हासिल कर सकते है कामयाबी

अम्बिकापुर (सीतापुर/अनिल उपाध्याय)। निजी शैक्षणिक संस्थान द्वारा निःशुल्क लैपटॉप वितरण कार्यक्रम के पधारे क्षेत्रीय विधायक एवं कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अमरजीत भगत ने कहा कि पहले की अपेक्षा आज शिक्षा का स्तर आधुनिक रूप ले चुका है। पढ़ने-पढ़ाने के तरीके भी काफी बदल चुके है ऐसी स्थिति में छात्र अगर आधुनिक तकनीक से शिक्षा ग्रहण करते है तो उनमें आत्मविश्वास के साथ जीने की कला भी विकसित होगी। जिससे छात्रो को भविष्य में अपने लक्ष्य हासिल करने के दौरान होने वाली मुश्किलों का सामना करने में आसानी होगी।

इस दौरान मुख्य अतिथि ने आईआइसी कंप्यूटर संस्थान द्वारा आयोजित निःशुल्क कंप्यूटर कार्यक्रम के दौरान छात्र-छत्राओ को निःशुल्क कंप्यूटर प्रदान करते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। इस अवसर पर मंत्री प्रतिनिधि संदीप गुप्ता, मनीष गुप्ता, रिंकू, सुरेंद्र चौधरी, अर्णव गुप्ता, लवि, संस्था संचालक मो इफ्तेखार समेत छात्र-छात्राएं कार्यक्रम में उपस्थित थे।